पुलिस द्वारा शहर में वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत ५६६ वाहनो को चेक किया जिनमें ५०२ दुपहिया वाहनो को, २२ तीन पहिया वाहनो को, ४२ चार पहिया वाहनो को, चैक कर १२३ वाहन चालको के चालान बनाये गये तथा अन्य ०३ वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की, जिसके तहत ५६६ वाहनो को चेक किया जिनमें ५०२ दुपहिया वाहनो को, २२ तीन पहिया वाहनो को, ४२ चार पहिया वाहनो को, चैक कर १२३ वाहन चालको के चालान बनाये गये तथा अन्य ०३ वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की, जिसके तहत ५६६ वाहनो को चेक किया जिनमें ५०२ दुपहिया वाहनो को, २२ तीन पहिया वाहनो को, ४२ चार पहिया वाहनो को, चैक कर १२३ वाहन चालको के चालान बनाये गये तथा अन्य ०३ वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
No comments:
Post a Comment