इन्दौर - दिनांक ०१ दिसम्बर २०१०- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक ३० नवम्बर २०१० को १९.३० बजे आईपीआर कंपनी के सर्वेयर अखिलेष पाल निवासी १८६/३ यादव नगर इंदौर की रिपोर्ट पर १०८ नार्थ तोडा इंदौर निवासी नीरज पिता अषोक पारख (२०) के विरूद्व धारा ६३,६४,६५ कॉपीराईट अधिनियम के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार छोगालाल उस्ताद मार्ग रानीपुरा इंदौर स्थित ब्युटी पैलेस नामक दुकान का संचालक नीरज पारख अपनी दुकान पर नामी कंपनीयो का लेबल लगाकर नकली क्रीम , परफ्युम, लोषन आदि बेच रहा था।
पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा आरोपी नीरज पारख की उपरोक्त ब्युटी पैलेस दुकान रानीपुरा इंदौर से नामी कंपनीयो का लेबल लगा हुआ नकली क्रीम, परफ्युम, लोषन आदि सामान कीमती ८८ हजार ३३३ रूपये का बरामद कर आरोपी को हिरासत मे लेकर पूछताछ करते हुये कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment