इन्दौर - दिनांक ०१ दिसम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजयसिंह ने बताया कि सोम कन्सट्रक्षन व्दारा पत्रकार चौराहे पर चौराहे का निर्माण कार्य दिनांक ०३-१२-२०१० से प्रारम्भ होकर दिनांक १८-१२-२०१० तक किया किया जावेगा। पत्रकार चौराहा मुख्य चौराहा होने के कारण उपरोक्त निर्माण कार्य के चलते अस्थाई रूप से वाहनों का डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा ।
१-पलासिया चौराहे से पत्रकार चौराहे तक जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों यथावत संचालित रहेगें।
२-बंगाली चौराहा एवं तिलक नगर से आने वाले दुपहिया एवं हल्के चार पहिया वाहनो को पत्रकार चौराहे तक आ सकते है, लेकिन सभी प्रकार के भार वाहन, सिटीबस तथा अनुबंधित स्टॉप बसो को बंगाली चौराहे एवं तिलक नगर चौराहे से पत्रकार चौराहा आना अस्थाई रूप से प्रतिबंधित करते हुए इन वाहनों को रिंगरोड़ होकर खजराना चौराहा होते हुए पलासिया चौराहा आना होगा ।
३-पत्रकार कॉलोनी से पत्रकार चौराहे तक जाने वाले सभी प्रकार वाहन सांची प्वाईन्ट साकेत गार्डन होते हुए साकेत चौराहा से पलासिया चौराहा पहुॅच सकेगें । ४-साकेत चौराहे से पत्रकार चौराहा/पत्रकार कॉलोनी के लिये जाने वाले सभी प्रकार छोटे वाहन जा सकेगें,परन्तु बड़े भार वाहन/सिटीबस तथा अनुबंधित स्टाफ वाहन साकेत चौराहा होतु हुए साकेत गार्डन होकर सांची प्वाईन्ट तक जा सकेगें ।
No comments:
Post a Comment