इन्दौर-दिनांक 07 जुलाई 2015-पुलिस थाना बड़गौंदा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 5.7.2015 को फरियादी शेख समशूल अली पिता स्व. शेख बिहार
अली निवासी बडवाली चौकी के पीछे इंदौर अपनी सेंट्रो कार से अपने साथी शेख अनवर,
शेख समद के साथ करीबन 350 ग्राम सोने के पेंडल, टाप्स, लटकन, कडा, लेडिस अंगूठी, ब्रेसलेट,
सभी आयटम प्लास्टिक के डब्बे में रखकर सुनारों के
यहॉ बेचने निकला था, जो महू से
पीथमपुर जाने पर फोरलेन मानपुर तरफ निकल गया। फदियादी जब ग्राम पॉजरिया फाटे पर
मुडने के लिये रूका तो पीछे से आ रही मोटर साईकिल पर सवार 3 लडकों ने उसकी कार में पीछे से टक्कर मार दी, तो फरियादी उतरकर देखने लगा, इतने में इन लडकों ने फोन करके अपने और साथियों
को बुला लिया तथा फरियादी समशूल के साथ सभी मारपीट करने लगे और उनमें से एक लडका चश्मा
वाले ने कार में रखे हुए सोने के जेवर से भरा प्लास्टिक का डिब्बा जो पोलिथीन में
रखा था, उसे उठाने लगा तो फरियादी
ने नहीं उठाने दिया, फिर भी उसने
डिब्बा छीन लिया और उसके साथ वाले ने फरियादी का मोबाईलछीन लिया तथा वहां से भाग
गये। इनमें से 2 आरोपी फरियादी
की कार लेकर, भागने लगे,
फरियादी ने चिल्लाकर सहायता के लिये आवाज लगाई,
जिस पर से गॉव के 8-10 लोग आ गये, इन्होनें
घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड लिया। पकडे गये आरोपी के नाम प्रदीप पिता
महेन्द्रसिंह दिखित तथा पवन पिता महेन्द्रसिंह दिखित दोनों निवासी उज्जैन हाल
निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी पीथमपुर पाये गये। उक्त घटना पर थाना बडगोंदा में
अप.क्र. 224/15 धारा 395 भादवि का कायम कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार
किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह एवं
पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती द्वारा शीध्र घटना के अन्य
आरोपियों को पकडने व माल बरामद करने के निर्देश दिये गये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक महू श्री अरविन्द तिवारी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महू श्री अरूण
कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल आरोपियान 1.
प्रदीप पिता महेन्द्रसिंह दिखित (24) निवासी उज्जैन हाल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी
पीथमपुर, 2. पवन पिता
महेन्द्रसिंह दिखित निवासी उज्जैन हाल निवासी हाउसिंग बोर्डकालोनी पीथमपुर,
3. मंगलसिंह पिता कमलसिंह
चौहान (25) निवासी सांवेर हाल
पीथमपुर, 4. संजू पिता धनराज
मेवाडा (19) निवासी ग्राम
बिजौरी थाना सिंहोर हाल पीथमपुर, 5. लक्ष्मण पिता मोहनलाल जायसवाल (29) निवासी कोदरिया बडगोंदा, 6. अक्षय पिता संतोष
पाटीदार (19) निवासी एकता नगर
पीथमपुर, 7. सचिन पिता
नानूराम पाटीदार (25) निवासी पीथमपुर,
8. आनन्द पिता कर्मवीर
कुद्गावाह (26) निवासी पीथमपुर,
9. राहुल उर्फ धरमवीर पिता
रामविलास चौधरी (24) निवासी गोरखपुर
हाल रायल रेसीडेंसी, 10. अब्दुल मोमीन
पिता अब्दुल हकीम (55) निवासी वर्धमान
वेस्ट बंगाल हाल सात रास्ता महूं, 11. तनुज पिता कान्तीलाल बरखडे (18) निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी पीथमपुर को गिरफ्तार कर, लूटा गया सोना करीबन 350 ग्राम, एक मोबाईल कुल
कीमती करीबन 12 लाख रूपये का
मश्रुका बरामद किया गया।
आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि टक्कर लगने के
बाद फरियादी के साथ मारपीट कर मोबाईल, कार और सोने के जेवरात लूटकर भाग गये थे। घटना गंभीर होकर, दिन दहाडे राष्ट्रीय राजमार्ग पर की गई थी,
जिसमें पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाहीं करते
हुए आरोपियों को पकडने व लूटा माल बरामदकरने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना बडगोंदा के इंचार्ज थाना प्रभारी उप निरीक्षक आमोदसिंह राठौर,
सउनि जितेन्द्र मिश्रा, सउनि के.एस ठाकुर, प्रआर. मुनेश, संजय गायकवाड,
योगेश रघुवंशी, मुकेश नागर, बाबूलाल, भैरूसिंह, गुलाबसिंह, संजय का सराहनीय
योगदान रहा।
घटना स्थल से मौके पर दोनों आरोपियों को पकडने
वाले ग्रामीणजन अशोक पिता नंदकिशोर यादव, विजय पिता प्रहलाद यादव, रामलाल पिता जगदीश
यादव, इशवर पिता बाबूलाल,
सूरज, गोविन्द, महेश पिता नारायण,
विनोद पिता नन्दकिशोर यादव, बंसतीलाल कामदार, निवासीगण पांजरिया एवं बनवारी निवासी जामली को पर पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर द्वारा प्रशस्तीपत्र से पुरूस्कृत किया गया है।
No comments:
Post a Comment