Monday, July 6, 2015

साउथ तोड़ा पर फौजा एवं उसके साथियों द्वारा की गई फायरिंग की घटना के आरोपी गिरफ्‌तार घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिलें, मारूति वेन, मोबाईल फोन, एक पिस्टल व एक देशी कट्‌टा तथा कारतूस जप्त महेश्वर एवं माल गोदाम इन्दौर में की गई थी घटना की प्लानिंग


इन्दौर-दिनांक 06 जुलाई 2015-पुलिस थाना रावजी बाजार क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21 मई 2015 को रत्रि 12.30 बजे साउथ तोड़ा बड़ा गेट के पास जुबेर पिता अब्दुल कादिर को मोटर सायकल पर सवार होकर आये, कुखयात बदमाश फौजा एवं सगीर अद्‌दा तथा उसके साथियों के द्वारा गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया था, जिस पर पुलिस थाना रावजी बाजार पर अप. क्रं. 186/15 धारा 307, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना में फौजा, सगीर, शादाबलाला के अलावा मोहसिन चिप्पी, इम्मु काला, आजम केले वाला तथा कल्लू मार्शल के नाम सह आरोपी के रूप में आये थे।
                इस प्रकरण के फरार आरोपी मोहसिन चिप्पी, सगीर अद्‌दा की तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी, जिसमें आज दिनांक 6.7.15 को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि मोहसिन चिप्पी आज अपनी खाला से राजमोहल्ला आने वाला है। उक्त सूचनापर पुलिस द्वारा दबिश देकर मोहसिन को पकड़ा गया। मोहसिन से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। इमरान उर्फ इम्मु काला जो कि पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली का गिरफ्‌तारशुदा आरोपी है, को थाना रावजी बाजार ने पुलिस रिमांड पर लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की तो इन्होने निम्नांिकंत घटना बताई।
                दोनो आरोपियों ने बताया कि दिनांक 21.05.15 की फायरिंग की योजना महेश्वर में घाट घटना से 4-5 दिन पहले ही बनी थी। योजना बनाते समय महेश्वर में सरफराज उर्फ फौजा पिता अब्दुल सत्तार (28) निवासी साउथ तोड़ा, सगीर उर्फ अद्‌दा पिता अब्दुल सत्तार (35) नि. साउथ तोड़ा, मोहसिन उर्फ चिप्पी पिता अब्दुल हफीज उर्फ अप्पु (24) नि. साउथतोड़ा, इमरान उर्फ इम्मु काला पिता मोह. जफर (21) नि. साउथ तोड़ा, इमरान उर्फ जुग्गु पिता आबिद खान (29) नि. कबुतर खाना, जावेद पिता मोह. शरीफ उर्फ अंगु पहलवान (25) नि. साउथतोड़ा, वसीम उर्फ बबलू पिता शेख जफर (24) नि. खजराना हाल नि. गोविन्दपुरा महेश्वर इस योजना में शामिल थे। इनके द्वारा सिकलीगरों से फौजी काका के माध्यम से धरमपुरी के पास से पिस्टल व कारतूस खरीदे गये थे।
महेश्वर की मीटिंग के बाद घटना को पुुखता करने के लिये फौजा व सगीर अद्‌दा द्वारा अपने अन्य साथियों तथा राजकुमार कैथवास, सन्नी व समीना के साथ माल गोदाम इंदौर में योजना को अंतिम रूप दिया था।
घटना दिनांक को चार मोटर साईकलों पर 9 लोग गुलजार कालोनी आटीओ पुल के नीचे इक्ठ्‌ठा हुये थे। जिसमें वसीम की मोटर साइकल पर इम्मू काला, मोहसीन चिप्पी के पीछे अद्‌दा, जुग्गू के पीछे फौजा तथा कल्लू मार्शल के पीछे शादाब व आजम बैठा था। जुबेर की स्पाटिंग की पूरी सूचना अंगू पहलवान के लडके जावेद द्वारा जुग्गु को दी गई थी। गूलजार कालोनी से चंद्रभागा होकर कबूतर खाना नंदलालपुरा होकर तोडा गेट पर पहुचे थे जहां पर जुबेर अपने साथियों के साथ बैठा था। यहां पर आरोपियों द्वारा फायरिंग कर उक्त घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद सभी आरोपी अलग अलग हो गये थे जिसमें फौजा, सगीर, इम्मू काला, मोहसीन चिप्पी अपने साथी वसीम उर्फ बबलू के यहां महेश्वर में इक्ठ्‌ठा हुये। शादाब कल्लू मार्शल व आजम महूं भाग गये थे।
                फरारी के दौरान फौजा, सगीर, इम्मू काला व वसीम उर्फ बबलू महेश्वर में रहे तथा धरमपुरी में वसीम के दोस्त नियामत उल्लाउर्फ नेमू पिता अमान उल्ला नि. जनपद पंचायत के पीछे घरमपुरी जिला धार के यहां रहे और नियामत की मारूति वेन से नागपुर, मुखितयाई नगर भुसावल महाराष्ट्र, धूलिया, मालेगांव आदि स्थानो पर फरार रहे। कुखयात आरोपियों को फरारी के दौरान मदद करने वाले नियामत उल्ला उर्फ नेमू पिता अमान उल्ला (35) नि जनपद पंचायत के पीछे धरमपुरी जिला धार इंदौर को भी गिरफ्‌तार किया गया है तथा इसके कब्जे से मारूति वेन एमपी/09/बीसी/4080 जप्त की गई है।
घटना में शामिल वसीम उर्फ बबलू पिता शेख जफर (24) नि. खजराना हाल नि. गोविन्दपुरा महेश्वर जो कि थाना खजराना का हिस्ट्रीद्गाीटर है तथा विगत दो वर्ष से महेश्वर मे रह रहा है, नशे का आदि है और फौजा और अद्‌दा से जेल से परिचित है तथा मोहसिन चिप्पी का खास दोस्त है को भी गिरफ्‌तार किया गया है, इसके कब्जे से पिस्टल बरामद की गई है।
                घटना में शामिल जावेद पिता मोह. शरीफ उर्फ अंगु पहलवान (25) नि. साउथतोड़ा को गिरफ्‌तार किया गया। आरोपी के पिता अंगू पहलवान का मर्डर भी साउथ तोडा की गुटबंदी के चलते हुआ था।
                इमरान उर्फ इम्मू काला से एक देशी कट्‌टा मय कारतूस तथा एक सीबीजेड स्ट्रीम एमपी09 एनडी 8273 गाडी जप्त की गई।
                घटना के अन्य आरोपी शादाब उर्फ लाला, कल्लू मार्शल, आजम केले वाला पूर्व में ही गिरफ्‌तार हो चुके तथा इमरान उर्फ जुग्गू थाना कोतवाली इंदौर में अवैध शराब के मामले में गिरफ्‌तार होकर जेल में है। वर्तमान में घटना में कुखयात आरोपी सगीर अद्‌दा फरार है, जिस पर 20 हजार रूपये का ईनाम है, जिसकी गिरफ्‌तारी के सघन प्रयास जारी है।
                उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावजी बाजार श्री सी.एस. चढार, उनि रविन्द्र शर्मा, प्रआर 1305 लोकेन्द्र तथा आरक्षक प्रतिपाल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा उक्त टीम को पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।



No comments:

Post a Comment