इन्दौर-दिनांक 11 जुलाई 2015-पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेंत्रान्तर्गत घटना
दिनांक 16.05.2015 के दरमियानी रात
में एक गुमटी से हुई चोरी के अज्ञात आरोपी की पतारसी करते एवं दौराने विवेचना
संदिग्धों से पूछताछ करते दिनांक 10.07.2015 को संदेही बालक पवन (परिवर्तित नाम) निवासी जवाहर टेकरी
थाना चंदन नगर इन्दौर को पकड़ा गया। आरोपी बालक से हिकमत अमली से पूछताछ की गई,
तो उसने महूनाकां के पास गुमटी से 4 मोबाईल फोन एवं रिचार्ज बाउचर चुराना, धार रोड़ पर
कस्तुर सिनेमा के पास गुमटी से नगदी रूपये व सिगरेट, सिरपुर में कॉपी किताब की दुकान से 5 मोबाईल फोन एवं नगदी रूपये, सिरपुर में ही गुमटी से नगदी रूपये, फूटी कोटी के पास गुमटी में से एक मोबाईल फोन व नगदी तथा
फुटी कोटी के आगे से गुमटी से 2 मोबाईल फोन व
नगदी रूपये, राऊ रेल्वे
क्रासिंग के पास गुमटी से एक मोबाईल व नगदी रूपये तथा राऊ रेल्वे क्रासिंग के पास
एक दुकान से 3 मोबाईल फोन व
नगदी रूपयें चुराना बताया एवं सभी मोबाईल फोन अपने घर के पास डामरबनाने के ड्रम
में छिपाकर रखना बताया गया।
इस प्रकार इस अपचारी बालक से कुल 12 मोबाईल फोन व नगदी 200/- रूपये जप्त किये गये है। उक्त बालक रात्री में टॉमी लेकर
अकेला निकलता था तथा सुनसान एरिया में रात 2 से 3 बजें के बीच
गुमटियों व कमजोर दुकानों को अपना निद्गााना बनाता था और दुकान के कीमती सामान
चुराकर बाजार में बैच देता था। आरोपी उक्त जप्त शुदा 12 मोबाईल फोन भी बैचने की फिराक में था किन्तु पुलिस द्वारा
पकड़ लिया गया। अपचारी बालक से कुल 9 घटना का माल जप्त किया जा चुका है। इससे अन्य घटनाओं के सबंध में भी पूछताछ की
जा रही हैं। उपरोक्त घटनाओं की पतारासी पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण
चक्रवर्ती एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में तथा
नपुअ सराफा श्री डॉ. नीरज चौरसिया के नेतृत्व में की गई, जिसमें थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री आर.डी. कानवा एवं उनकी
टीम सउनि बी.एस. रघुवंशी, सउनि एस.बी.एस.
कुशवाह, आर. बलराम चौहान, आर. लक्ष्मीकांत अवस्थी तथा आर. हेमराज राणें
का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment