इन्दौर-दिनांक 11 जुलाई 2015-पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत आज दिनांक 11.07.2015 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की चंदन नगर में रोनक मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप ड्रगस बेच रहे है। उक्त सूचना पर थाना चंदन नगर व क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा लोहागेट चंदन नगर पर रोनक मेडिकल स्टोर पर पहुचे जहां पर मेडिकल स्टोर संचालक मोहम्मद इफ्तखार पिता मो. इस्माईल (42) निवासी 22/1 रामगंज जिंसी इंदौर से गुलाम जिलानी पिता नूर मोहम्मद खान (42) निवासी 22/1 रामगंज जिंसी इंदौर किसी डाक्टर के बिना सबक्रिबसन्स (दवाई पर्ची) के नाईट्रावेट खरीदते मिला। गुलाम जिलानी मेडिकल स्टोर संचालक मोहम्मद इफ्तखार से नाईट्रावेट की 10-10 टेबलेट के 32 पत्ते खरीद रहा था जिसके के पास से 32 पत्ते नाईट्रावेट टेबलेट तथा 18,500 रूपये नगदी मिले। उक्त दोनो आरोपियों का कृत्य माननीय जिला दण्डाधिकारी महोदय इंदौर के आदेश का उल्लंघन होने से धारा 188 भादवि का में अवैध नाईट्रावेट की टेबलेट व नगदी रूपये जप्त किये गये।
उक्त दोनो आरोपियों द्वाराअवैध रूप से ड्रग्स मेडिकल स्टोर पर रख कर लोगो को बेचते थे। इस संबंध में ड्रगस डिपार्टमेंट को भी सूचना देकर बुलाया गया है। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को किया गया है, इनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाहीं की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में पुलिस थाना चंदन नगर व क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम की सराहनीय भुमिका रही।
उक्त दोनो आरोपियों द्वाराअवैध रूप से ड्रग्स मेडिकल स्टोर पर रख कर लोगो को बेचते थे। इस संबंध में ड्रगस डिपार्टमेंट को भी सूचना देकर बुलाया गया है। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को किया गया है, इनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाहीं की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में पुलिस थाना चंदन नगर व क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम की सराहनीय भुमिका रही।
No comments:
Post a Comment