Sunday, July 12, 2015

दिन दहाडे हुई लूट की घटना का पर्दाफास आठो आरोपी गिरफ्तार




इंदौर – दिनांक 12 जुलाई 2015 :- पुलिस थाना हातोद अंर्तगत ग्राम बिसनावदा में श्री साधुराम समानी की साबुन की फेक्ट्री के मेनेजर श्री शाकिर अली निवासी 233 खातीवाला टेंक इन्दौर दिनांक 01.07.15 को, कर्मचारियो को वेतन देने के लिए 189000/- रुपये काले रंग के बेग में रखकर तथा बेग को अपनी स्कूटी की डिग्गी में रखकर घर से लेकर निकला जैसे ही वह 11.15 बजे ग्राम सिंहासा से आगे आया वैसे ही अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोककर गाडी से नीचे गिरा दिया तथा मारपीट कर गाडी की डिक्की में रखे रुपये से भरा बैग, कागजात सहित लेकर दो अलग-अलग पल्सर गाडियो पर सबार होकर भाग गए |
     उक्त लूट की घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा घटना की पतारसी तथा आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु निर्देश दिए गए | उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री अंजना तिवारी तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस साँवेर श्री आर.के.सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी हातोद एस.आर.उच्चारिया के अधीन टीम का गठन कर आरोपीयो की पतारसी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये।
     मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा फेक्ट्री में कार्यरत कैलाश खारोल एवं उसके पुत्र सुभाष खारोल नि. शान्तीनगर से सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों ने फरियादी साकिर अली को लूटने की पूर्व योजना का खुलासा किया जिसके  अनुसार आरोपियान (1) गोविन्द पिता मदन जाति बलाई उम्र 19 साल निवासी शान्तीनगर काँकड (2) दिनेश उर्फ रांगा पिता जयराम जाति बलाई उम्र 25 साल  निवासी बगदून (3) शकील पिता रजाकशाह उम्र 22 साल निइण्डोरामा (4) कपिल पिता प्रकाश बागरी उम्र 21 साल नि. पिवडाय (5) दीपक पिता बाबुलाल जाति बलाई उम्र 19 साल नि. शान्तीनगर (6) जितेन्द्र उर्फ गुड्डु पिता रामसिहं खारोल उम्र 20 साल नि. शान्तीनगर काँकड जो पूर्व से जवाहर टेकरी पर मौजूद थे | फरियादी द्वारा रुपये लेकर निकलने की सूचना, कैलाश व उसके पुत्र सुभाष द्वारा दी गई,  इस पर आरोपियो द्वारा दो पल्सर से घटना स्थल सिंहासा पहुचकर फऱियादी को रोककर गाडी से नीचे गिराकर गाडी की डिक्की में रखे काले बैग में रखे 189000/- रुपये लूटकर उज्जैन रोड पर जाकर आपस में बटवारा कर वापस अपने-अपने घर चले गये थे ।
     प्रकरण के सभी आरोपियो को आज दिनांक 12.07.15 को थाना प्रभारी हातोद एवं उनके द्वारा गठीत टीम द्वारा कडी मेहनत व लगन से गिरफ्तार किया जाकर घटना में लूटा गया 189000/- रुपये नकद मय बैग व आवश्यक दस्तावेज के जप्त किये गये।
     उपरोक्त घटना का पर्दाफास करने में थाना प्रभारी हातोद एस.आर. उच्चारिया व उनकी टीम के सउनि यशवन्तसिंह बैस, सउनि नरेन्द्र कटियार, प्र.आर.2246 कैलाससिंह, प्र.आर.केसरसिंह, प्रधान आर. अन्थ्रेस एक्का, आर. बलराम, आर. अशोक, आर. सचिन ,आर,सत्यदेव का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment