Saturday, July 11, 2015

5 हजार का फरार ईनामी आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 11 जुलाई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त तथा लम्बे समय से फरार अपराधियों की गिरफ्‌तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत क्राईम ब्रांच इंदौर तथा पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा 5 हजार रू. का ईनामी फरार आरोपी अंकुश पिता ओमप्रकाश केसरिया निवासी नार्थ तोडाइंदौर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अपराधी अंकुश पिता ओमप्रकाश केसरिया निवासी नार्थ तोडा को पकड़ा, जिस पर थाना सेन्ट्रल कोतवाली के अप.क्र. 400/14 धारा 323,294,354,506 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध हुआ था। उक्त अपराध में आरोपी अंकुश ने अपने दोस्तो के साथ रात के समय अकेली युवती को घर के पास रोककर उसके साथ मारपीट, छेडछाड तथा गाली-गलौच की थी। उक्त अपराध के  अन्य आरोपी गिरफ्तार हो चुके थे लेकिन आरोपी अंकुश लगभग 8-9 माह से फरार था तथा उसने अपने घर पर भी आना-जाना छोड दिया था। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक इंदौर पूर्व द्वारा 5 हजार रू. का ईनाम घोषित किया गया था।
आरोपी अंकुश को क्राईम ब्रांच तथा थाना सेन्ट्रल कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा दि. 11.07.15 को हरदा से इंदौर आते समय चापडा में हिरासत में लिया गया है। आरोपी फरारी के दौरान मुम्बई, अकोला, भोपाल तथा हरदा में रहकर पुताई का काम करता रहा। आरोपी अंकुश नार्थ तोडे पर अज्जू खटीक के साथ मिलकर अवैध शराब का धंधा करता था लेकिन कुछ विवाद होने पर अंकुश द्वारा अज्जू खटीक पर गोली चलाकर हत्या का प्रयास किया गया था, इस घटना के लगभग 8-9 महीने बाद अज्जू खटीक की अवैध शराब विक्रय के विवाद में हत्या कर दी गई थी। आरोपी अंकुश एक आदतन अपराधी होकर इसके विरूद् थाना सेन्ट्रल कोतवाली में मारपीट, हत्या का प्रयास तथा अवैध शराब विक्रय करने आदि के 7 प्रकरण पंजीबद्ध है, जिसे आज पुलिस द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है। 
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच इन्दौर तथा पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली की संयुक्त टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment