Saturday, July 4, 2015

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 139 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 04 जुलाई 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 जुलाई 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 57 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -


                                                         11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                    01 फरारी, 13 गैर जमानती वारन्टी, 28 गिरफ्तारी तथा 85 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 04जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 जुलाई 2015 को 01 फरारी, 13 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी तथा 85 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


                                                 अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2015- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिलें, संजीत नाका किटियानी मकान नं. 16 पारक कॉलोनी मंदसौर निवासी पुष्पजीत सिहं पिता जितेन्द्र सिंह रापजूत तथा न्यू शीतल नगर इंदौर निवासी दीपक पिता किशोर विडवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 लाख 41 हजार 880 रूपये कीमत की अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2015 को 22.35 बजे, कबीट खेडी पुलिया के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिलें, यही के रहने वाले गणेश पिता रामदास शिंदे कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                   अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2015- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2015 को 08.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, रविदास नगर का नाले के पास पृथ्वी के घर के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम सीताराम तिलावन जिला भिण्ड हाल रविदास नगर निवासी विजय पिता कृपाराम करोडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से गडासा जप्त किया गया। 
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


इन्दौर 04 जुलाई 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 जुलाई 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 82 आरोपियोको गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                06 आतदन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                 21 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 100 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 जुलाई 2015 को 21 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 100 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।


                                                जुआ खेलते मिले 08 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2015 को 18.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, स्कीम नंबर155 खुला मैदान से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले चंद्रभान पिता कलदास, दिनेश पिता बाबूलाल जाटव, शैलेन्द्र पिता विक्रम सिंह, राजेश पिता बलवंतराव, सतीश पिता धरमादिन, हरि पिता भागीरथ बलाई, विजय पिता रूपचंद्र गौरवाल तथा मन्नु पिता सुरेश सरगेले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 6120 नगदी तथा तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment