इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2015-पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा में इन्दौर शहर में अपराधों
पर रोकथाम हेतु अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रहीं कार्यवाही के
अन्तर्गत पुलिस को अपने सूचना तंत्र को सक्रिय व मजबूत बनाने के निर्देश दिये गये
है। इसी कड़ी में पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा पेट्रोल पंप को लूटने के लिये योजना
बनाते हुए पांच आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश द्विवेदी ने बताया कि कल दिनांक 03.07.15 को रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त
हुई कि नावदापंथ धार रोड़ स्थित इंडेन पेट्रोल पंप को लूटने के इरादे से कुछ बदमाश
हथियारों से लैस होकर निर्माणाधीन पुल की आड़ में बैठे है। उक्त सूचना पर तत्काल
पुलिस द्वारा पार्टी बनाकर मौके पर पहुंची तो,पाया कि वहां पर 6 बदमाश बैठे है व आपस में बातचीत कर रहे थे कि कौन-कौन पेट्रोल पंप के आगे से
होकर जायेगा और कौन दूर खड़ा रह कर लोगों पर नजर रखेगा। सभी आपस में सहमति जता रहे
थे कि यदि पंप को लूटते समय कोई विरोध करेगा तो उसे गोली मार देगें तथा सभी
होशियारी से काम करेगें, पंप पर अच्छा
पैसा मिलेगा। पुलिस की पार्टियों द्वारा तत्काल घेराबंदी की गई तो पांच बदमाश मौके
से गिरफ्तार कर लिये गये तथा एक बदमाश वहां से फरार हो गया।
पुलिस द्वारा पकड़े गये पांचो बदमाशो से तीन पिस्टल, 6 कारतूस व दो खटकेदार चाकू बरामद किये गये है। पांचो
आरोपियों के नाम इस प्रकार है-1. शाहरूख पिता
मोहम्मद निजाम शाह (22) निवासी गीता नगर
चौथीगली राष्ट्रीय विघा निकेतन के सामने इंदौर, 2. मोहम्मद आवेश पिता मो. अकरम, निवासी 59 साउथ तोड़ा
इन्दौर, 3. नदीम पिता मोहम्मद सलीम (19)
निवासी आजाद नगर वाटरपंप के पास वाली गली इंदौर,
4. समीम पिता सलीम शाह (19)
निवासी जूनी इन्दौर, 5. नानू उर्फ अरबाज पिता निसार अली (19) निवासी 5 कड़वाघाट बम्बई
बाजार इंदौर। उक्त बदमाशो से पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि पिस्टल सहित भागे
गये बदमाश का नाम आबिद निवासी साउथ तोड़ा इन्दौर है, जिसकी तलाश करने पर नहीं मिला। पूछताछ में आरोपियों ने
बताया कि शाहरूख एंव आवेश द्वारा पूरी योजना बनाते हुए पिस्टल उपलब्ध कराई गई तथा
इन्होने सभी को बताया था कि पेट्रोल पंप पर करीब 5-6 लाख रूपयें मिलने की संभावना है, और सभी के हिस्से में एक-एक लाख रूपयें आ जावेगें। इस
प्रकार सभी 6 आरोपियों ने
मिलकर पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाई, जो पुलिस के मजबूत सूचना तंत्र के कारण सफल नहीं हो सकी।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार पांचो आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
तथा फरार आरोपी की भी तलाश की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी
चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनि बी.एस. सिकरवार, उनि एस.डी. शर्मा, आर. आरिफ, आर. पंकज,
आर. चंद्रशेखर तथा आर. वीरेन्द्र का महत्वपूर्ण
एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment