इन्दौर 13 जून 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में इन्दौर शहर में अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती एवं अति. पुलिसअधीक्षक महूं श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना महूं द्वारा वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
आज दिनांक 13.06.15 को पुलिस थाना महूं की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत से पंकज पिता कन्हैयालाल चौहान (30) निवासी फकीर मोहल्ला, आयशर चौराहा सेक्टर नं.1 पीथमपुर जिला धार तथा मोहसीन पिता बशीर अहमद (21) निवासी सारवन मोहल्ला महूं को पकड़ा, जिनसे चोरी को चार मोटर सायकलें बरामद की गई है। उक्त मोटर सायकलें थाना के अप.कं्र. 169/15336/15, 349/15 धारा 379 भादवि के तथा सिलसिला नं. 6/15 धारा 41(2)102 सीआरपीसी, 379 भादवि के अन्तर्गत चोरी की है, जिनको आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। दोनों आरोपियों से अन्य वारदातों व उनके अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में थाना प्रभारी महूं श्री अशोक तिवारी के नेतृत्व में आरक्षक हितेष, रामेश्वर तथा गोपाल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
आज दिनांक 13.06.15 को पुलिस थाना महूं की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत से पंकज पिता कन्हैयालाल चौहान (30) निवासी फकीर मोहल्ला, आयशर चौराहा सेक्टर नं.1 पीथमपुर जिला धार तथा मोहसीन पिता बशीर अहमद (21) निवासी सारवन मोहल्ला महूं को पकड़ा, जिनसे चोरी को चार मोटर सायकलें बरामद की गई है। उक्त मोटर सायकलें थाना के अप.कं्र. 169/15336/15, 349/15 धारा 379 भादवि के तथा सिलसिला नं. 6/15 धारा 41(2)102 सीआरपीसी, 379 भादवि के अन्तर्गत चोरी की है, जिनको आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। दोनों आरोपियों से अन्य वारदातों व उनके अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में थाना प्रभारी महूं श्री अशोक तिवारी के नेतृत्व में आरक्षक हितेष, रामेश्वर तथा गोपाल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment