इन्दौर 13 जून 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में इन्दौर शहर में अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री राजेद्गा सहाय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री विपुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस थाना एमआईजी द्वारा अवैध हथियार बेचने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 12.06.15 को रात्रि में चैंकिंग के दौरान पुलिस थाना एमआईजी की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं की श्रीनगर कांकड़ में भेरूबाबा मंदिर के पासएक व्यक्ति एक देशी रिवाल्वर बेचने की फिराक में घूम रहा है, तो उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा ग्राहक बनकर चालू हालत में देशी रिवाल्वर लिये घूम रहे आरोपी को पकड़ा जिसने अपना नाम गौरव पिता बंशीलाल वर्मा (20) निवासी ग्राम भीलखेड़ी थाना सागौर जिला धार बताया, जिसे पुलिस ने मय हथियार के गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम को एक ओर सूचना प्राप्त हुई कि दीपिका स्कूल के पास खाली मैदान में एक व्यक्ति देशी पिस्टल लिये घूम रहा है, जिसे मौके पर दबिश देकर पकड़ा, जिसने पूछताछ मे अपना नाम हेमंत पिता बाबूलाल सिरसिया (20) निवासी 354 लाला का बगीचा बताया, जिसे पुलिस ने मय हथियार के गिरफ्तार किया गया हैं।
इसी प्रकार शापिंग कॉम्पलेक्स ए.बी. रोड़ के पास से मुखबिर की सूचना के आधार पर दीनानाथ पिता सीताराम पाल (39) निवासी ग्राम आकोपुर थाना निवढिया जिला जौनपुर (उ.प्र) को पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी के पास से एक देशी कट्टा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस के बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों से हथियारों की खरीद फरोखत आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस द्वारा तीनोंआरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आरोपियों कों पकड़ने में थाना प्रभारी एमआईजी एम.ए. सय्यद, सउनि राधेश्याम यादव, सउनि राजेश सोहनी, सउनि संतोष तिवारी, प्रआर. 737 राजू मंहत, प्रआर. 112 सुरेश यादव, आर. 2172 परसराम, 2864 कृष्णकुमार, 3824 राजकुमार तथा आर. 93 संजय तिवारी का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
दिनांक 12.06.15 को रात्रि में चैंकिंग के दौरान पुलिस थाना एमआईजी की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं की श्रीनगर कांकड़ में भेरूबाबा मंदिर के पासएक व्यक्ति एक देशी रिवाल्वर बेचने की फिराक में घूम रहा है, तो उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा ग्राहक बनकर चालू हालत में देशी रिवाल्वर लिये घूम रहे आरोपी को पकड़ा जिसने अपना नाम गौरव पिता बंशीलाल वर्मा (20) निवासी ग्राम भीलखेड़ी थाना सागौर जिला धार बताया, जिसे पुलिस ने मय हथियार के गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम को एक ओर सूचना प्राप्त हुई कि दीपिका स्कूल के पास खाली मैदान में एक व्यक्ति देशी पिस्टल लिये घूम रहा है, जिसे मौके पर दबिश देकर पकड़ा, जिसने पूछताछ मे अपना नाम हेमंत पिता बाबूलाल सिरसिया (20) निवासी 354 लाला का बगीचा बताया, जिसे पुलिस ने मय हथियार के गिरफ्तार किया गया हैं।
इसी प्रकार शापिंग कॉम्पलेक्स ए.बी. रोड़ के पास से मुखबिर की सूचना के आधार पर दीनानाथ पिता सीताराम पाल (39) निवासी ग्राम आकोपुर थाना निवढिया जिला जौनपुर (उ.प्र) को पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी के पास से एक देशी कट्टा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस के बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों से हथियारों की खरीद फरोखत आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस द्वारा तीनोंआरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आरोपियों कों पकड़ने में थाना प्रभारी एमआईजी एम.ए. सय्यद, सउनि राधेश्याम यादव, सउनि राजेश सोहनी, सउनि संतोष तिवारी, प्रआर. 737 राजू मंहत, प्रआर. 112 सुरेश यादव, आर. 2172 परसराम, 2864 कृष्णकुमार, 3824 राजकुमार तथा आर. 93 संजय तिवारी का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment