इन्दौर 13 जून 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में इन्दौर शहर में अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री राजेद्गा सहाय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री विपुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस थाना एमआईजी द्वारा वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
आज दिनांक 13.06.15 को इलाका भ्रमण के दौरान पुलिस एमआईजी की टीम ने संदिग्धदिखें दो लोगों कों पकड़ा इनसे पूछताछ की तो इन्होने अपना नाम किरपाल उर्फ भूरा पिता इन्दूसिंह (20) निवासी ग्राम पीलरवा सोनकच्छ जिला देवास तथा श्रीवास्तव पिता राजमल हाड़ा (25) निवासी ग्राम पीलरवा सोनकच्छ जिला देवास बताया। पुलिस को इनके कब्जे से चोरी की दो मोटर सायकलें तथा एक चाकू मिला जिसे साथ में रखकर ये क्षेत्र में चोरी के लिये रैकी कर रहे थे। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार, इनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी एमआईजी एम.ए. सय्यद, सउनि जी.एस. गौर, प्रआर. 737 राजू मंहत, आर. 2172 परसराम तथा आर. 2864 कृष्णकुमार, का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
आज दिनांक 13.06.15 को इलाका भ्रमण के दौरान पुलिस एमआईजी की टीम ने संदिग्धदिखें दो लोगों कों पकड़ा इनसे पूछताछ की तो इन्होने अपना नाम किरपाल उर्फ भूरा पिता इन्दूसिंह (20) निवासी ग्राम पीलरवा सोनकच्छ जिला देवास तथा श्रीवास्तव पिता राजमल हाड़ा (25) निवासी ग्राम पीलरवा सोनकच्छ जिला देवास बताया। पुलिस को इनके कब्जे से चोरी की दो मोटर सायकलें तथा एक चाकू मिला जिसे साथ में रखकर ये क्षेत्र में चोरी के लिये रैकी कर रहे थे। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार, इनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी एमआईजी एम.ए. सय्यद, सउनि जी.एस. गौर, प्रआर. 737 राजू मंहत, आर. 2172 परसराम तथा आर. 2864 कृष्णकुमार, का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment