इन्दौर-दिनांक 11 जून 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री डी कल्याण चक्रवर्ती द्वारा फरार ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिये विशेष मुहिम चलाने के लिये निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू, श्री अरविन्द तिवारी द्वारा सभी थाना प्रभारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिसके पालन में थाना प्रभारी मानपुर फतेह बहादुर सिंह द्वारा एक टीम गठित कर ईनामी बदमाशों की धर-पकड के प्रयास किये गये। आज दिनांक 11.06.2015 को सूचना मिली कि थाना राजेन्द्र नगर का वर्ष 2010 में फरार ईनामी बदमाश अजय उर्फ अज्जू पिता मोतीलाल सोनकर (35) निवासी राम रहीम कालोनी राऊ का अपने साथी भूपेन्द्र यादव निवासी यादव मोहल्ला ठीकरी के साथ धामनोद की तरफ जा रहा है। सूचना पर टीम ने घेराबन्दी कर बदमाश अजय उर्फ अज्जू सोनकर को पकडने में सफलता प्राप्त की आरोपी के पास तलाशी में एक खटकेदार चाकू मिलने पर उसके विरूद्ध थाना मानपुर में अप0क्रं0 195/2015 धारा 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।
आरोपी अजय उर्फ अज्जूसोनकर ने दिनांक 05.09.2010 की रात में 08:15 बजे यश ढाबा एबी रोड राऊ में घूरने की बात को लेकर फरियादी राजेश पिता पुरूषोत्तम पाटीदार निवासी राऊ को चाकू से मारपीट कर प्राण घातक चोटें पहुॅचाई थी। इस घटना के संबंध में आरोपी अजय उर्फ अज्जू सोनकर के विरूद्ध थाना राजेन्द्र में अप0क्रं0 521/2010 धारा 307,294 34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। इस प्रकरण में आरोपी अजय उर्फ अज्जू वर्ष 2010 से फरार था। आरोपी के ऊपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम जिला इन्दौर द्वारा 2000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। बदमाश अजय उर्फ अज्जू सोनकर एक आदतन अपराधी है, इसके विरूद्ध जिला इन्दौर एवं जिला खरगोन में 11 अपराध कायम है, जिसमें पुलिस थाना राजेन्द्र नगर में जुऑ, आर्म्स एक्ट, चोरी, घर में घुसकर मारपीट गाली-गलौच करने व हत्या के प्रयास आदि के 07 अपराध, पुलिस थाना सिमरोल में हत्या का एक अपराध तथा जिला खरगोन के पुलिस थाना बड़वाह में झगड़े मारपीट, आर्म्स एक्ट व हत्या के तीन अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी अजय पूर्व में कुखयात बदमाश कालूभाट उर्फ मनोहर बागडी पिता त्रिलोकचन्द्र बागडी (भाट) निवासी भाट मोहल्ला रावजी बाजार की इन्दौर खण्डवामार्ग सिमरोल में वर्ष 2002 में हुई हत्या में शामिल रहा है। वर्ष 2003 में इसे अतिरिक्त सत्र न्यायालय महू द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। बदमाश फरारी अवधि में ग्वालियर में रह रहा था, जिसे आज दिनांक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।
उक्त बदमाश को पकडने में थाना प्रभारी मानपुर श्री फतेह बहादुर सिंह के नेतृत्व में सउनि सीताराम रावत, आर. 2324 राजेन्द्र उपाध्याय, आर. 1848 गुरूदेव सिंह तथा आर. 2442 प्रवीण सिंह मण्डलोई का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह ने पूरी टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
आरोपी अजय उर्फ अज्जूसोनकर ने दिनांक 05.09.2010 की रात में 08:15 बजे यश ढाबा एबी रोड राऊ में घूरने की बात को लेकर फरियादी राजेश पिता पुरूषोत्तम पाटीदार निवासी राऊ को चाकू से मारपीट कर प्राण घातक चोटें पहुॅचाई थी। इस घटना के संबंध में आरोपी अजय उर्फ अज्जू सोनकर के विरूद्ध थाना राजेन्द्र में अप0क्रं0 521/2010 धारा 307,294 34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। इस प्रकरण में आरोपी अजय उर्फ अज्जू वर्ष 2010 से फरार था। आरोपी के ऊपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम जिला इन्दौर द्वारा 2000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। बदमाश अजय उर्फ अज्जू सोनकर एक आदतन अपराधी है, इसके विरूद्ध जिला इन्दौर एवं जिला खरगोन में 11 अपराध कायम है, जिसमें पुलिस थाना राजेन्द्र नगर में जुऑ, आर्म्स एक्ट, चोरी, घर में घुसकर मारपीट गाली-गलौच करने व हत्या के प्रयास आदि के 07 अपराध, पुलिस थाना सिमरोल में हत्या का एक अपराध तथा जिला खरगोन के पुलिस थाना बड़वाह में झगड़े मारपीट, आर्म्स एक्ट व हत्या के तीन अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी अजय पूर्व में कुखयात बदमाश कालूभाट उर्फ मनोहर बागडी पिता त्रिलोकचन्द्र बागडी (भाट) निवासी भाट मोहल्ला रावजी बाजार की इन्दौर खण्डवामार्ग सिमरोल में वर्ष 2002 में हुई हत्या में शामिल रहा है। वर्ष 2003 में इसे अतिरिक्त सत्र न्यायालय महू द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। बदमाश फरारी अवधि में ग्वालियर में रह रहा था, जिसे आज दिनांक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।
उक्त बदमाश को पकडने में थाना प्रभारी मानपुर श्री फतेह बहादुर सिंह के नेतृत्व में सउनि सीताराम रावत, आर. 2324 राजेन्द्र उपाध्याय, आर. 1848 गुरूदेव सिंह तथा आर. 2442 प्रवीण सिंह मण्डलोई का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह ने पूरी टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment