इन्दौर शहर के कुल 9 चौराहों पर बने आरएलव्हीडी सिस्टम से चालान
इन्दौर-दिनांक 11 जून 2015- पुलिस उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह, के निर्देशन में 7 प्रमुख चौराहों पर आज से आर.एल.व्ही.डी. सिस्टम के माध्यम से चालान बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। नवीन 7 चौराहों पर चालान बनाने की प्रक्रिया का शुभारंभ श्री जगतनारायण जोशी, वरिष्ठ यातायात सलाहकार द्वारा चालान बनाकर किया गया। इस दौरान यातायात पुलिस की ओर से सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विजय सिह पंवार, श्री विक्रम सिंह रधुवंशी, तथा श्री गोविन्द रावत भी उपस्थित रहें ।
आज दिनांक को सभी 7 चौराहों पर 11329 वाहन चालकों द्वारा यातायात संकेतको का उल्लंघन किया गया। इस सिस्टम के अन्तर्गत रेड लाईट होने पर स्टॉप लाईन क्रास करने वाले प्रत्येक वाहन के चालान बनाये जायेगे। अतः जनसामान्य से अपेक्षा की जाती है कि यातायात नियमों का पालन करें एवं बेहतर यातायात बेहतर शहर बनाने में सहयोग प्रदान करें।
इन्दौर-दिनांक 11 जून 2015- पुलिस उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह, के निर्देशन में 7 प्रमुख चौराहों पर आज से आर.एल.व्ही.डी. सिस्टम के माध्यम से चालान बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। नवीन 7 चौराहों पर चालान बनाने की प्रक्रिया का शुभारंभ श्री जगतनारायण जोशी, वरिष्ठ यातायात सलाहकार द्वारा चालान बनाकर किया गया। इस दौरान यातायात पुलिस की ओर से सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विजय सिह पंवार, श्री विक्रम सिंह रधुवंशी, तथा श्री गोविन्द रावत भी उपस्थित रहें ।
आज दिनांक को सभी 7 चौराहों पर 11329 वाहन चालकों द्वारा यातायात संकेतको का उल्लंघन किया गया। इस सिस्टम के अन्तर्गत रेड लाईट होने पर स्टॉप लाईन क्रास करने वाले प्रत्येक वाहन के चालान बनाये जायेगे। अतः जनसामान्य से अपेक्षा की जाती है कि यातायात नियमों का पालन करें एवं बेहतर यातायात बेहतर शहर बनाने में सहयोग प्रदान करें।
No comments:
Post a Comment