इन्दौर-दिनांक 11 जून 2015-पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 07.06.2015 को राजमोहल्ला हरिजन कालोनी के रोड़ पर अचार फैक्ट्री के सामने हुई सिलसिलेवार चाकूबाजी की घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल आरोपियान को पता लगाकर उन्हे गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे।जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री देवेन्द्र पाटीदार के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री नीरज चौरसिया के नेतृत्व में टीम का गठन कर, आरोपियों को पकड़ने के संबंध में आवद्गयक दिशा निर्देश दिये गये। उक्त घटना में घायल फरियादी भूरेलाल पिता पूनमचंद बाघवान निवासी आर्दश इंदिरा नगर, राहुल पगारे तथा गणेश साहू जो कि मजदूर होकर, रोज की तरह काम करके साईकिल से अपने घर जा रहे थे, जिन्हे राजमोहल्ला अचार फैक्ट्री के सामने अज्ञात बदमाशों द्वारा चाकू से मारपीट कर प्राणघातक चोंट पहुंचाई, जिस पर पुलिस थाना छत्रीपुरा पर अप.क्रं 257/15 धारा 307, 34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम उक्त घटना के आरोपियों को पकड़ने के लिये हर पहलू पर बारिकी से जांच की तो, दिनांक 10.06.15 को थाना प्रभारी छत्रीपुरा आर.डी. कानवा को मुखबिर से सूचना मिलीं कि कुछ बदमाश प्रफुल्ल टाकिज के पास शुक्लाजी के खेत में नशापत्ता कर रहे है, जिनमें उक्त घटना के आरोपी भी हो सकते है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा घेराबंदी कर यहां से आरोपी पम्मू उर्फ शुभमपिता शंकरलाल गदेले (19) निवासी 11/2 बियाबानी धार रोड़ को पकड़ा, जिससे पूछताछ करने पर, उसने अपने अन्य साथी अंकित व दीप्तेस के साथ राजमोहल्ला में चाकूबाजी की घटना एवं लूटपाट करना स्वीकार किया। आरोपी पम्मू के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर, इसकी निशानदेही पर आरोपी दीप्तेस पिता कमल करोसिया (22) निवासी 37 बंगाली चौराहा इंदौर को पकड़ा जाकर, इससे भी घटना में प्रयुक्त चाकू व एक्टिवा गाड़ी क्रं एमपी-09 एसआर-7220 जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण का तीसरा फरार आरोपी की तलाश करते नहीं मिला जिसके संबंध में सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अंकित अर्जुनपुरा मल्टी लालबाग के सामने खड़ा होकर फरार होकर कहीं जाने के लिये वाहन के इंतजार में खड़ा है, तो तत्काल पुलिस थाना छत्रीपुरा की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर, घेराबंदी की तो आरोपी अंकित गिरफ्तारी से बचने के लिये कर्बला पुल की रैलिंग से नीचे कूद गया जिसके पीछे आरक्षक लक्ष्मीकांत अवस्थी भी कूदा व उसे धरदबोचा। इससे पूछताछ करने पर इसने अपना नाम अंकित पिता ताराचंद्र बड़के निवासी रविदासपुरा इंदौर बताया, जिसे गिरफ्तार कर इसके कब्जे से भी घटनामें प्रयुक्त घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है। इस प्रकार उक्त सिलसिलेवार चाकूबाजी की घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर, घटना में प्रयुक्त हथियार व वाहन को जप्त किया गया है, लूट के 10,000 रूपयें के संबंध में आरोपियों से पूछताछ जारी है।
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री आर.डी. कानवा, सउनि डी.एन. पाण्डे, सउनि एसबीएस कुशवाह, आर. 2932 लक्ष्मीकांत अवस्थी तथा आर. 3102 दिनेश चन्द्रवंशी का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूरी पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
पुलिस टीम उक्त घटना के आरोपियों को पकड़ने के लिये हर पहलू पर बारिकी से जांच की तो, दिनांक 10.06.15 को थाना प्रभारी छत्रीपुरा आर.डी. कानवा को मुखबिर से सूचना मिलीं कि कुछ बदमाश प्रफुल्ल टाकिज के पास शुक्लाजी के खेत में नशापत्ता कर रहे है, जिनमें उक्त घटना के आरोपी भी हो सकते है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा घेराबंदी कर यहां से आरोपी पम्मू उर्फ शुभमपिता शंकरलाल गदेले (19) निवासी 11/2 बियाबानी धार रोड़ को पकड़ा, जिससे पूछताछ करने पर, उसने अपने अन्य साथी अंकित व दीप्तेस के साथ राजमोहल्ला में चाकूबाजी की घटना एवं लूटपाट करना स्वीकार किया। आरोपी पम्मू के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर, इसकी निशानदेही पर आरोपी दीप्तेस पिता कमल करोसिया (22) निवासी 37 बंगाली चौराहा इंदौर को पकड़ा जाकर, इससे भी घटना में प्रयुक्त चाकू व एक्टिवा गाड़ी क्रं एमपी-09 एसआर-7220 जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण का तीसरा फरार आरोपी की तलाश करते नहीं मिला जिसके संबंध में सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अंकित अर्जुनपुरा मल्टी लालबाग के सामने खड़ा होकर फरार होकर कहीं जाने के लिये वाहन के इंतजार में खड़ा है, तो तत्काल पुलिस थाना छत्रीपुरा की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर, घेराबंदी की तो आरोपी अंकित गिरफ्तारी से बचने के लिये कर्बला पुल की रैलिंग से नीचे कूद गया जिसके पीछे आरक्षक लक्ष्मीकांत अवस्थी भी कूदा व उसे धरदबोचा। इससे पूछताछ करने पर इसने अपना नाम अंकित पिता ताराचंद्र बड़के निवासी रविदासपुरा इंदौर बताया, जिसे गिरफ्तार कर इसके कब्जे से भी घटनामें प्रयुक्त घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है। इस प्रकार उक्त सिलसिलेवार चाकूबाजी की घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर, घटना में प्रयुक्त हथियार व वाहन को जप्त किया गया है, लूट के 10,000 रूपयें के संबंध में आरोपियों से पूछताछ जारी है।
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री आर.डी. कानवा, सउनि डी.एन. पाण्डे, सउनि एसबीएस कुशवाह, आर. 2932 लक्ष्मीकांत अवस्थी तथा आर. 3102 दिनेश चन्द्रवंशी का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूरी पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment