इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2014- पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) जिला इन्दौर श्री अनिल सिंह कुशवाह द्वारा बताया कि आज दिनांक 28.01.2014 को पुलिस थाना चन्दन नगर पर मुखबिर से प्राप्त सूचना पर विगत कई समय से थाना क्षेत्रान्तर्गत बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं के आरोपियों को पकड़ने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक श्री विनय पॉल व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा एवं उनके मार्गदर्शन में थाना चन्दन नगर की एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें थाना प्रभारी विनोद दिक्षित के नेतृत्व में टीम द्वारा 02 वाहन चोरो को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी 1.सन्नी पिता रतनलाल (18) निवासी-207 समाजवाद इन्दिरा नगर, 2. मोहित पिता सुनिल (19) निवासी-774 सेक्टर बी स्कीम नं.-71 इन्दौर है।
दोनो आरोपियों से पूछताछ में थाना चन्दन नगर व अन्य थाना क्षेत्रों की करीब एक दर्जन से अधिक वारादातें कबूल की है तथा इनसे कई दुपहिया वाहन एवं कार जप्त की गई है। दोनो अपराधियों ने बताया कि अपराध की शुरूआत फिल्म डॉन-2 जनवरी-2012 में देखने के बाद डॉन बनने व उसके जैसा रहने की लालसा की। इन्होने पहलाअपराध जनवरी-2012 में घर में घुसकर मारपीट कर, लोगो को डराना धमकाना शुरू किया। फिर अगला अपराध मार्च-2012 में चाकू दिखाकर अवैध वसूली करने लगे, डॉन जैसा जीवन जीने के लिए धन कमाने के उद्देश्य से यह थाना क्षेत्र एवं अन्य थाना क्षेत्रों में चोरी करने लगे। अपनी अय्याशी एवं शौक को पूरा करने के लिए यह मास्टर चाबी का उपयोग कर सूने स्थानों से वाहन चुराते थे। थाना चन्दन नगर में इनके द्वारा माह जनवरी-2014 में तकरीबन 08 अपराध घटित किए गए।
अपराधियों को पकड़ने, पूछताछ करने व अन्य कार्य को अंजाम देकर सफलता अर्जित्त करने में श्री विनय पॉल अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन-2, श्री आर.एस. घुरैया नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा, श्री विनोद दिक्षित थाना प्रभारी चन्दन नगर, आरक्षक बशीर, शैलेन्द्र, मनीष व जितेन्द्र के साथ पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment