पुलिस अधिक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक क्राईम श्री देवेन्द्र पाटीदार व श्री दिलीप सोनी को बढती हुई चोरीयों पर लगाम लगाने हेतु निर्देशित किया था। जिस पर से उप पुलिस अधिक्षक क्राईम श्री सलीम खान के निर्देशन में एक टीम सउनि गोविंद सिह कुशवाह के नेतृत्व में गठित की गई । टीम द्वारा पतारशी के दौरान उक्त टीम को मुखबिर से सुचना मिली की टांसपोर्ट नगर भंवरकुआ में 4 लडके चोरी के टायर बेचने की फिराक में घूम रहे हैं । मुखबिर के बताये हुलिये अनुसार 04 लडको को क्राईम ब्रांच एवं थाना भवंरकुआ के सहयोग से पकडा । पुछताछ पर उन्होने अपना नाम 1.बशीउल्ला खांन पिता जुबेर उल्ला खान 24 साल नि 255 सिल्वर कालोनी खजराना, 2. इकबाल पिता युसुफ खान 23 साल नि खजराना, 3. मो सादिक उर्फ तनवीर पिता अब्दुल मजीद 18 साल नि साउथ तोडा इंदौर, 4. मोह नावेद पिता मोह आरिफ खान 20 साल नि 41 महेश जोशी नगर इंदौर ने बताया की साक्षी टायर सर्विस टांसपोर्ट नगर इंदौर भंवरकुआ पर जितेन्द्र प्रजापति की दुकान से ट्रक के पुराने इस्तेमाली टायर कुल 12 नग चुराये थेजिनको बेचने की फिराक में घुम रहे थे।
उक्त आरोपियों में आरोपी बशीउल्ला खान की टायर की दुकान है। उक्त आरोपीगण जो 12 नग ट्रक के टायर, एक लोडिंग रिक्शा में चुरा कर ले गये थे । उक्त मश्रुका जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुंआ में प्रकरण दर्ज होने से सुपुर्द किया।
उक्त आरोपियों को पकडने में सउनि गोविंद सिंह कुशवाह, प्रआर दीपक पंवार, रज्जाक खान, आभाराम, रामाअवतार दीक्षित, आर धर्मेन्द्र शर्मा , नरेन्द्र सिंह तोमर का सराहनीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment