इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2014- पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) जिला इन्दौर श्री अनिल सिंह कुशवाह द्वारा बताया कि आज दिनांक 28.01.2014 को पुलिस थाना छत्रीपुरा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक आटोवाला मोटरसाईकिल के खुले चेसिस एवं इंजन रखकर, किसी कबाड़ी को बेचने जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी छत्रीपुरा द्वारा गठित टीम ने वाहनो को चेक करते आटो रिक्शा नं.-एमपी-09 आर-4118 में खुले हुए मोटर साईकिल के चार चेसिस एवं दो इंजन, दो टंकी, दो मास्क, चार पहिए एवं दो सीटे एवं एक बैग जिसमें कुछ कागजात रखे थे, दिखने पर उक्त आटो को रोका गया, जिस पर उसने भागने का अथक प्रयास किया, जिसे थाने की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा उक्त सामान के संबंध में आरोपी से पूछताछ करने पर कोई कागजात नहीं होना बताया तथा उसने अपना नाम गब्बू उर्फ शेखर पिता शंकरलाल राजोरिया (23) निवासी-50/2 बियाबानी इन्दौर बताया। मौके पर धारा 41(1) 102 जा.फौ. 379 भादवि मे सामान जप्त कर, जांच करने पर दो इंजन व दो चेसिस थाना छत्रीपुरा के अपराध क्रं-17/14 एवं 18/14 का, एक एमआईजी थाने से चोरी गई सीबीझेड एवं एक भंवरकुआ थाने से चोरी गई हीरोहोंडा पैशन होना पाया गया । आरोपी से अन्य चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि वह यह काम यथ दुबे के साथ मिलकर करता है तथा जीएनटी मार्केट में तेजसिंह कबाड़ीके यहा सामान बेचता हूं। तस्दीक करते आरोपी शेखर पूर्व में भी वाहन चोरी के अपराध में लिप्त रहा है। आरोपी अन्य चोरी के संबंध में भी पूछताछ जारी है।
अपराधियों को पकड़ने, पूछताछ करने व अन्य कार्य को अंजाम देकर सफलता अर्जित्त करने में श्री उमराव सिंह थाना प्रभारी छत्रीपुरा, रही।उनि आरबीएस रघुवंशी, उनि विजेन्द्र शर्मा, सउनि शिवबहादुर सिंह प्रआर प्रहलाद, आरक्षक बलराम एवं आरक्षक लक्ष्मीकांत के साथ पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment