इन्दौर -दिनांक 27 जून 2013- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि थाना चंदननगर पर आज दिनांक 27 जून 2013 को फरियादीया प्रीती राठौर पति जितेन्द्र राठौर (26) निवासी 531 बी प्रजापत नगर इंदौर ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि वह ग्वाला कॉलोनी मेनरोड़ अक्षत गार्डन के पीछे स्कीम नं. 71 इंदौर में प्रातः 06.10 बजे घूमने के लिये निकली थी, पानी आने से वह एक पेड़ के नीचे खड़ी थी कि तभी दो लड़के उम्र करीबन 20-25 वर्ष के, पैदल-पैदल आये तथा फरियादीया के पेट पर चाकू अड़ाकर उसके गले से मंगलसूत्र छिनकर भाग गये। फरियादीया की रिपोर्ट पर थाना चंदननगर पर अपराध क्रं. 586/13 धारा 392 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। फरियादीया द्वारा एक संदिग्ध लड़के का हुलिया बताया गया, जो खाकी रंग का शर्ट तथा टाउजर पहने हुये था, फरियादीया द्वारा बताये अनुसार स्कैच तैयार किया गया है। उपरोक्त संदिग्ध की पहिचान/जानकारी होने पर थाना चंदननगर के टेलिफोन नं. 0731-2780033 या मोबाईल नं. 9424870274 पर सूचित करे।
Thursday, June 27, 2013
मंगलसूत्र लूटने वाले संदिग्ध आरोपी का स्कैच
इन्दौर -दिनांक 27 जून 2013- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि थाना चंदननगर पर आज दिनांक 27 जून 2013 को फरियादीया प्रीती राठौर पति जितेन्द्र राठौर (26) निवासी 531 बी प्रजापत नगर इंदौर ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि वह ग्वाला कॉलोनी मेनरोड़ अक्षत गार्डन के पीछे स्कीम नं. 71 इंदौर में प्रातः 06.10 बजे घूमने के लिये निकली थी, पानी आने से वह एक पेड़ के नीचे खड़ी थी कि तभी दो लड़के उम्र करीबन 20-25 वर्ष के, पैदल-पैदल आये तथा फरियादीया के पेट पर चाकू अड़ाकर उसके गले से मंगलसूत्र छिनकर भाग गये। फरियादीया की रिपोर्ट पर थाना चंदननगर पर अपराध क्रं. 586/13 धारा 392 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। फरियादीया द्वारा एक संदिग्ध लड़के का हुलिया बताया गया, जो खाकी रंग का शर्ट तथा टाउजर पहने हुये था, फरियादीया द्वारा बताये अनुसार स्कैच तैयार किया गया है। उपरोक्त संदिग्ध की पहिचान/जानकारी होने पर थाना चंदननगर के टेलिफोन नं. 0731-2780033 या मोबाईल नं. 9424870274 पर सूचित करे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment