इन्दौर -दिनांक 27 जून 2013- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर रेंज श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि दिनांक 21 जून 2013 को शामकरीब 20.15 बजे सूचना मिली थी कि एक अज्ञात व्यक्ति की लाश शीलाजित की पहाडियों के पास बाबा ढाबे के पीछे पडी हुई है। जहां पहुंचकर देखने से लग रहा था कि लाश करीब 10 से 15 दिन पूर्व की है। घटना स्थल पर एक पर्स पडा मिला जिसमें फोटो व ड्रायविंग लायसेंस मिला जिसके आधार मृतक की पहचान राजेन्द्र गुर्जर पिता कडवा निवासी ग्राम पीरानपीर दरगाह के रूप में हुई, जिसकी सूचना उसके परिवारजनों को दी गयी। दिनांक 22.06.13 को प्रातः घटना स्थल पर मृतक राजेन्द्र गुर्जर के पिता कड़वाजी आये व उनके साथ उसका मामा तथा जहॉ मृतक राजेन्द्र मजदूरी करता था उस ग्राम का दिनेश गुर्जर ग्राम डुडगांव का भी आया था। मौके की कार्यवाही कर लाश को पोस्टमार्टम के लिये एमव्हायएच इंदौर भेजा गया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा धड़ से सिर कटा होना व हेमरेज तथा शॉक से मृत्यु होना लेख किया था। रिपोर्ट के आधार पर थाना सिमरोल पर अपराध क्रं. 187/13 धारा 302 भादवि का अज्ञात आरोपियों के विरूद्व कायम किया गया। दौराने विवेचना साक्षी राकेश भील निवासी अम्बा के कथन तथा अन्य गवाहों के कथनों के आधार पर संदेही दिनेश गुर्जर, सुरेश गुर्जर एवंरामचन्द्र गुर्जर से पूछताछ किये जाने पर उन्होने हत्या करना स्वीकार किया व मृतक राजेन्द्र को दिनांक 09.06.13 को रात करीब 08.00 बजे सनावद से पकड़ कर स्कापिर्यो नं. एमपी-09/सीएल/7969 से लाकर शीलाजित पहाड़ी पर लाकर फालिया से राजेन्द्र गुर्जर का सुरेश ने सिर काट दिया। यह घटना सुरेश ने अपनी पत्नि के साथ राजेन्द्र गुर्जर के अवैध संबंधो के कारण रंजीश पूर्वक अपने भाई दिनेश व रिश्तेदार रामचंद्र गुर्जर के साथ मिलकर अंजाम दी। आज दिनांक 27.06.13 को तीनों आरोपियान को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त वाहन एवं हथियार जप्त किया गया है।
Thursday, June 27, 2013
अंधेकत्ल का पर्दाफाश, तीनों आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 27 जून 2013- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर रेंज श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि दिनांक 21 जून 2013 को शामकरीब 20.15 बजे सूचना मिली थी कि एक अज्ञात व्यक्ति की लाश शीलाजित की पहाडियों के पास बाबा ढाबे के पीछे पडी हुई है। जहां पहुंचकर देखने से लग रहा था कि लाश करीब 10 से 15 दिन पूर्व की है। घटना स्थल पर एक पर्स पडा मिला जिसमें फोटो व ड्रायविंग लायसेंस मिला जिसके आधार मृतक की पहचान राजेन्द्र गुर्जर पिता कडवा निवासी ग्राम पीरानपीर दरगाह के रूप में हुई, जिसकी सूचना उसके परिवारजनों को दी गयी। दिनांक 22.06.13 को प्रातः घटना स्थल पर मृतक राजेन्द्र गुर्जर के पिता कड़वाजी आये व उनके साथ उसका मामा तथा जहॉ मृतक राजेन्द्र मजदूरी करता था उस ग्राम का दिनेश गुर्जर ग्राम डुडगांव का भी आया था। मौके की कार्यवाही कर लाश को पोस्टमार्टम के लिये एमव्हायएच इंदौर भेजा गया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा धड़ से सिर कटा होना व हेमरेज तथा शॉक से मृत्यु होना लेख किया था। रिपोर्ट के आधार पर थाना सिमरोल पर अपराध क्रं. 187/13 धारा 302 भादवि का अज्ञात आरोपियों के विरूद्व कायम किया गया। दौराने विवेचना साक्षी राकेश भील निवासी अम्बा के कथन तथा अन्य गवाहों के कथनों के आधार पर संदेही दिनेश गुर्जर, सुरेश गुर्जर एवंरामचन्द्र गुर्जर से पूछताछ किये जाने पर उन्होने हत्या करना स्वीकार किया व मृतक राजेन्द्र को दिनांक 09.06.13 को रात करीब 08.00 बजे सनावद से पकड़ कर स्कापिर्यो नं. एमपी-09/सीएल/7969 से लाकर शीलाजित पहाड़ी पर लाकर फालिया से राजेन्द्र गुर्जर का सुरेश ने सिर काट दिया। यह घटना सुरेश ने अपनी पत्नि के साथ राजेन्द्र गुर्जर के अवैध संबंधो के कारण रंजीश पूर्वक अपने भाई दिनेश व रिश्तेदार रामचंद्र गुर्जर के साथ मिलकर अंजाम दी। आज दिनांक 27.06.13 को तीनों आरोपियान को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त वाहन एवं हथियार जप्त किया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment