इन्दौर -दिनांक २४ सितम्बर २०११- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इंदौर श्री ए.साई.मनोहर ने शहर में बढती हुई चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतू अति० पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री मनोज राय को निर्देशित किया था जिस पर श्री राय ने उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री जितेन्द्र सिंह के निर्देशन मे एक टीम उप निरीक्षक किशन सिंह पंवार, प्रआर० ओम प्रकाश तिवारी, आरक्षक जितेन्द्र सिंह परमार, महेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह कुशवाह, विजयसिंह, रामप्रकाश वाजपेयी, रामपाल, राजभान, औंकार शुक्ला, सुभाष सूर्यवंशी, अ०अजीज खान की बनाई गईं । टीम द्वारा वाहनो की चेकिंग के दौरान ट्रक क्रंमाक एचआर ३८ पी ४४०८ को चैक करने पर गाडी के कागजात में ट्रक का चेचिस नंबर मिटाया हुआ पाया गया एंव ट्रक पर फर्जी चेचिस नंबर ४४८०२६ एचएसजेड ७३३९८८ खुदा हुआ पाया गया । टाटा कंपनी से इंजन नंबर का मिलान किया गया तो ट्रक का असली नंबर न होकर गलत पाया गया जबकि असली चेचिस नंबर ४४८०२६जी४२७३३९११ व इंजन नंबर६०एफ६२५१७२०२ होना पाया गया । ट्रक पर रजिस्ट्रेशन नंबर एचआर-३८-४४०८ डाला गया था जिसकी आरटीओ विभाग से जानकारी प्राप्त करने पर रजिस्टे्रशन नंबर भी फर्जी पाया गया।
ट्रक की कीमत करीब ०८ लाख रूपये होना पाई गई। आरोपी राम आसरे यादव पिता कौशल यादव निवासी रेणुकुट जिला सोढावस उ०प्र० को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतू थाना लसूडिया को सुर्पूद किया गया।
No comments:
Post a Comment