Sunday, October 31, 2010

०५ आदतन ०८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३१ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२ स्थाई, ६१ गिरफ्तारी व १३९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ३१ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २ स्थाई, ६१ गिरफ्तारी व १३९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २ स्थाई, ६१ गिरफ्तारी व १३९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १६ युवक गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३१ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०१० को २२.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर मॉ भगवती नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले भवरसिंह, जितेन्द्र, रमेषचंद्र, पवन, अनिल कुमार तथा राहुल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५१७० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०१० को १६.०० बजे ग्राम अजनोद रेल्वे स्टेषन के सामने से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सुरेषचंद, बाबूलाल, रमेष, नगजीराम, शरद तथा गणेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६४० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०१० को २०.०० बजे रेल्वे स्टेषन के सामने ग्राम कालाकुंड से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही कालाकुंड सिमरोल निवासी छितर पिता नानूराम भील, गणेष पिता बद्रीलाल भील तथा ग्राम सिमरोल निवासी प्रहलाद पिता नानूराम गुजराती को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५८० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०१० को १५.०० बजे परदेषीपुरा इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ९/१० परदेषीपुरा इंदौर निवासी सौरभ कुमार पिता रामसिंह (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४३० रूपये नगद तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०१० को १६.५५ बजे सरवन मोहल्ला महूॅ से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले शहजाद पिता शाबीर मोहम्मद (२७) तथा लालाजी की बस्ती महूॅ निवासी हरमनसिंह पिता दुलीचंद जाट (६०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८२० रूपये नगद तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल २७ प्रकरण कायम किये गये, करीब २४ हजार रूपये से अधिक कीमत की शराब जप्त

इन्दौर -दिनांक ३१ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर/देहात में कल दिनांक ३० अक्टूबर २०१० को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत्‌ कुल २७ प्रकरण दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके कब्जे से करीब २४ हजार १२० रूपये कीमत की ३४५ क्वाटर, १०३ लीटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३१ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ३० अक्टूबर २०१० को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टैण्ड के पास राजेन्द्र नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही झोपडपट्टी राजेन्द्र नगर इंदौर निवासी खेमराज पिता डोलासिंह (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Saturday, October 30, 2010






38 iz/kku vkj{kd ls lgk;d mifujh{kd ds in ij inksUufr mijkar inLFkkiuk

bUnkSj & fnukad 30 vDVwcj 2010& bUnkSj ftys ds 38 iz/kku vkj{kdks dks lgk;d mi fujh{kd in ij inksUufr mijkar 28 lgk;d mifujh{kdks dks bUnkSj ftys ds fofHkUu Fkkuks esa inLFk fd;k x;k gS rFkk 10 lgk;d mifujh{kdks dks ftyk /kkj ds fy, dk;ZeqDr fd;k x;kA
ftys esa inLFk fd;s x, lgk;d mifujh{kd
dza-
Ukke lgk;d mifujh{kd
oxZ
uohu inLFkkiuk
1
eqjkjhyky
lmfu v oxZ
fot;uxj
2
';kefd’kksj
lmfu v oxZ
eYgkjxat
3
ijekuan
lmfu v oxZ
Ckk.kxaxk
4
cztyky
lmfu v oxZ
ylwfM;k
5
ujflag
lmfu v oxZ
vUuiw.kkZ
6
ds'koflag
lmfu v oxZ
Mhvkjih
7
f'kodqekj
lmfu v oxZ
lsUVªy dksrokyh
8
jkeds'k
lmfu v oxZ
Lkkaosj
9
vksadkjflag
lmfu v oxZ
eYgkjxat
10
';kelqanj
lmfu v oxZ
Lnjcktkj
11
vfuy
lmfu v oxZ
Mhvkjih
12
fotsUnz
lmfu v oxZ
fot;uxj
13
jktyyu
lmfu v oxZ
twuh bankSj
14
Jhjke
lmfu v oxZ
flejksy
15
dkarkizlkn
lmfu v oxZ
ylwfM;k
16
lqnhyjke
lmfu v oxZ
Rqdksxat
17
jktsUnzflag
lmfu v oxZ
fot;uxj
18
jes'k
lmfu v oxZ
la;ksfxrkxat
19
y[kesflag
lmfu v oxZ
HkojdqvkW
20
izgyknflag
lmfu v oxZ
eYgkjxat
21
jes'k
lmfu v oxZ
Lnjcktkj
22
fcgkjh
lmfu v oxZ
Mhvkjih
23
lqjs'kpanz
lmfu v oxZ
Rqdksxat
24
oklqnso
lmfu v oxZ
ijns'khiqjk
25
lk;ck okLdys
lmfu v oxZ
f{kizk
26
y{e.kflag
lmfu v oxZ
panuuxj
27
y{e.kflag
lmfu c oxZ
vUuiw.kkZ
28
lkscjuflag
lmfu c oxZ
ghjkuxj

ftyk /kkj ds fy, dk;ZeqDr fd, x, lgk;d mifujh{kd
dza-
Ukke lgk;d mifujh{kd
oxZ
uohu inLFkkiuk
1
ek[kuyky
lmfu v oxZ
/kkj
2
v'kksd
lmfu v oxZ
/kkj
3
'kjn ikfVy
lmfu v oxZ
/kkj
4
;ksxsUnz
lmfu v oxZ
/kkj
5
cnzhyky
lmfu v oxZ
/kkj
6
jktsUnzflag
lmfu v oxZ
/kkj
7
jktsUnz
lmfu v oxZ
/kkj
8
brsUnz
lmfu v oxZ
/kkj
9
izgyknjko
lmfu v oxZ
/kkj
10
fxj/kkjh
lmfu c oxZ
/kkj

अंधे कत्ल का पर्दाफाष, दोनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३० अक्टूबर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूॅ श्री पद्मविलोचन शुक्ल ने बताया कि पुलिस थाना बडगौदा क्षेत्रांतर्गत कैलोद रोड ग्राम उमरगढ गवली पलासिया में दिनांक २२ अक्टूबर २०१० को सुबह ०८.३५ बजे ग्राम कैलोद निवासी मनोज पिता राधेष्याम पटेल ने बताया कि उक्त घटना स्थल पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाष पडी हुई है। इस सूचना पर पुलिस थाना बडगौदा द्वारा मर्ग कायम कर लाष निरीक्षण करते चोट के निषान पाये जाने से मर्ग जॉच पर से धारा ३०२ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए अज्ञात मृतक की पहचान के प्रयास तथा अज्ञात आरोपियों की तलाष की जा रही थी।
        हत्या की घटना होने से अनुविभागीय अधिकारी एसडीपीओ महू सी.पी. सिंह के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी बडगौदा जे.पी.शाक्य, प्रआर. साहबसिंह, आर. राकेष को प्रकरण की विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि घटना दिनांक की रात को विष्णु पटेल के खेत पर दो आदमी खेत में पानी रेल रहे थे, जिनमें से एक व्यक्ति मुकेष नाम का दूसरे दिन काम पर नही आया। इस शंका के आधार पर थाना प्रभारी बडगौदा द्वारा मुकेष पिता केसरसिंह भील (३०) निवासी ग्राम तिन्छया हाल गवली पलासिया तथा इसके साथी दिनेष पिता अंबाराम भील (२०) निवासी ग्राम कुसुम्बिया महेष्वर जिला खरगोन हाल ग्राम गवली पलासिया को हिरासत में लेकर थाने लाकर उक्त घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई तो इन्होने उक्त अज्ञात मृतक को फावडे से मारकर हत्या करना स्वीकार किया। पूछताछ के दौरान यह ज्ञात हुआ कि घटना वाली रात दोनो व्यक्ति विष्णु पटेल के खेत पर पानी रेल रहे थे उसी दौरान एक व्यक्ति खेत के पास से गालीयॉ देते हुए जा रहा था जिसे टोका इसी बात पर उपरोक्त दोनो आरोपी मुकेष तथा दिनेष द्वारा फावडे से मारपीट की जिससे उस व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
        मुकेष ने विष्णु पटेल को भी घटना के संबंध में बताया था तथा उसे धमकी दी थी कि तुमने पुलिस को बताया तो तुम्हे भी जान से मार देगें। इसी प्रकार की चर्चा आरोपी मुकेष ने बडगौदा में भी की थी। पुलिस बडगौदा द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना वाली रात पहने हुए खून आलूदा आरोपियों के कपडे तथा फावडे बरामद कर प्रकरण में विवेचना करते हुए मृतक की पहचान के प्रयास किये जा रहे है।

चोरी के वाहन में अवैध शराब ले जाते हथियारबंद तीन कुख्यात बदमाश बंदी गिरप्तार बदमाश जैन मंदिर की चोरी का आरोपी निकला

इन्दौर - दिनांक ३० अक्टूबर २०१०-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) महेशचंद्र जैन ने बताया कि आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश एक कार में देवास नाके के पास देखे गये है जो कोई गंभीर घटना को अंजाम दे सकते है । इस सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) जितेन्द्रसिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया एवं टीम के प्र.आर. पन्नालाल ,ओमप्रकाश ,आर. दीपक पंवार ,रजाक खान ,ओंकार पाण्डे को उक्त सूचना की तस्दीक हेतु भेजा गया । सूचना के आधार पर टीम द्वारा तत्पर्रता दिखाते हुए देवास नाके जाकर तस्दीक की तो जानकारी मिली कि एक सफेद रंग की मारूती क्रमांक एमपी-०९/जे.ए./४१५८ में तीन बदमाश किस्म के व्यक्ति बैठे दिखे जो मांगलिया की ओर संभवतः गये है । टीम द्वारा तत्काल सेंट्रल पाइंट मांगलिया पर रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने पहॅुचकर चेकिंग लगाई । थोड़ी ही देर बाद इंदौर की तरफ से मारूती क्रमांक एमपी-०९/जेए/४१५८ आती दिखी जिसे हाथ देकर रोकने का ईशारा करने पर कार चालक ने अपनी कार तेजी से देवास की ओर भगाना चाहा परंतु क्राईम ब्रांच की पुख्ता घेराबंदी से पकड़ा गया कार रूकने पर उसमें तीन बदमाश बैठे मिले । तीनों के नाम पूछते अपना नाम  १. राकेश पिता रामकुमार वर्मा (२५) निवासी नंदबाग कालोनी इंदौर २. सुंदरम्‌ उर्फ छोटू पिता अवधेश दीक्षित (१९) निवासी नंदबाग कालोनी इंदौर ३. राकेश बंजारा पिता बाबूलाल बंजारा (२५) निवासी नंदबाग कालोनी इंदौर बताया । मारूती चालक राकेश वर्मा से मारूती के कागज पूछने पर पेश नहीं कर पाया शंका होने पर गाड़ी के अंदर देखने पर पीछे की सीट पर प्लास्टिक की केन दिखी जिसे खोलकर सूंघने पर उसमें शराब की बदबू आयी तब टीम द्वारा कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी क्षिप्रा बी.डी. त्रिपाठी एवं स्टाफ के उप निरीक्षक सुनील यादव तथा पीसीआर वेन को सूचना देने पर मौके पंहुचे जिनके साथ क्राईम ब्रांच टीम द्वारा मारूती कार की तलाशी लेने पर प्लास्टिक की केन में करीबन ६५ लीटर अवैध कच्ची शराब मिली एवं उक्त तीनों बदमाशों की मौके पर तलाशी लेने पर राकेश बंजारा के पास एक १२ बोर की दोनाली बंदूक मय दो कारतूस की मिली तथा इसी प्रकार छोटू दीक्षित की तलाशी पर उसके पास एक रिवाल्वर मय छह कारतूस की मिली ।
       पकड़े गये तीनों बदमाशों के विरूद्व थाना क्षिप्रा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया तथा आरोपी राकेश बंजारा व छोटू दीक्षित के विरूद्व पृथक से आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । पकड़े गये बदमाशों से क्राईम ब्रांच टीम द्वारा पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि राकेश बंजारा तथा छोटू दीक्षित शातिर नकबजन कमल चौहान के साथी है ,विदित हो कि कमल चौहान उज्जैन पुलिस के रिमाण्ड पर चल रहा है जिसके विरूद्व दर्जनों नकबजनी की वारदात दर्ज है । पूछताछ पर दोनों बदमाशों ने बताया कि दिनांक ०९-१० अक्टूबर २०१० की रात्री को राजेन्द्र नगर स्थित जैन मंदिर की चोरी तथा देवास में कोतवाली क्षैत्र स्थित जैन मंदिर की चोरी अपने साथी कमल चौहान ,किशोर चौहान तथा जीतू के साथ मिलकर की थी । बरामद १२ बोर की बंदूक एवं मारूती ८०० के संबध में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा बदमाशों से पूछताछ की जा रही है ।

पथ संचलन के दौरान विषेष यातायात व्यवस्था

दिनांक  ३०-अक्टूबर-२०१०-  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय सिंह ने बताया कि दिनांक ३१-१०-२०१० सांयकाल समय ४.३० बजे प्रस्तावित श्रीराम जन्मभूमि परिसर चिमनबाग से आर.एस.एस.व्दारा विषाल पथ संचलन आयोजित किया जा रहा है। इस पथ संचलन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक दल के कई बड़े पदाधिकारियों के भाग लेने से काफी संख्या में स्वयं सेवक दल के भाग लेने संभावना है । यह पथ संचलन संभावित रूट  चिमनबाग मैदान से प्रारम्भ होकर,जेलरोड़ चौराहा,खातीपुरा चौराहा,संजय सेतु चौराहा,प्रेमसुख टॉकिज(तोड़ा),नन्दलालपुरा चौराहा,यषवन्त रोड़ चौराहा,(गुरूव्दारा)बम्बई बजार,नर्सिग बजार चौराहा,सीतलामाता मंदिर,गोराकुण्ड चौराहा,राजबाड़ा,कृष्णपुरा सेतु,गॉधीरोड़ थाना नगरनिगम चौराहा होकर श्रीराम जन्मभूमि पर सांयकाल ५.३० बजे समाप्त होने की संभावना है ।
            सम्पूर्ण पथ संचालन की सम्पूर्ण व्यवस्था को दो भागो में विभाजित कर पूर्वीक्षेत्र की व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक प्रदीपसिंह चौहान तथा पष्चिम क्षेत्र की व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक एम.के.जैन के जिम्मे रखी गयी है ।  इसके अन्तर्गत यातायात विभाग व्दारा सामान्य यातायात को ध्यान में रखते हुए निम्नानुसार स्थानों से सामान्य यातायात का अस्थाई रूप से मार्ग परिवर्तित कर पथ संचलन के साथ ही साथ सामान्य आवागमन को भी संचालित रखने बाबत्‌ विषेष यातायात प्वाईन्ट लगाये गये है,जो पथ संचलन प्रारम्भ होने से समाप्ति होने तक जारी रहेगा ।

पूर्वीक्षेत्र में निम्नानुसार स्थानों से मार्ग परिवर्तन किया जावेगा ।
१-गॉधी चौक,२-पटेल प्रतिमा,३-लाल अस्पताल,४-सैफी चौराहा,५-वेयर हाउस रोड़,६-राजकुमार ब्रिज (दरगाह चौराहा),६-षिवालय मार्ग,तथा ७- लोखण्डे ब्रिज से किसी भी प्रकार वाहन पंथ संचालन रूट की ओर आने नही दिया जावेगा । 
            पूर्वीक्षेत्र में सम्पूर्ण मीलक्षेत्र,ए.बी.रोड़,पलासिया से गॉधी चौक तक,गॉधी चौक से छावनी तक, सम्पूर्ण छावनी क्षेत्र, का मार्ग सामान्य आवागमन के लिये पूरे समय चालू रहेगा,इन मार्गो से सामान्य यातायात अपने गन्तव्य की ओर आवागमन कर सकेगें ।

पष्चिम क्षेत्र के निम्नानुसार स्थानों से मार्ग परिवर्तन किया जावेगा ।
१-मच्छीबजार, २-पंढरीनाथ, ३-कबूतर खाना, ४-दरगाह चौक, ५-मल्हारगंज, ६-टोरी कार्नर, ७-तम्बोली बाखल, रामबाग तथा ईमली बजार प्वाईन्ट से कोई भी वाहन पंथ संचलन रूट की ओर आने नहीं दिया जायेगा ।
        सुभाष मार्ग,सपना संगीता मार्ग,कलेक्ट्रेट से महाराणा प्रताप चौक होकर गंगवाल बस स्टैण्ड,राजमोहल्ला से अंतिम चौराहा,जिन्सी होकर मरीमाता माता की ओर आवागमन पूरे समय चालू रहेगा,इन मार्गो से सामान्य यातायात अपने गन्तव्य की ओर आवागमन कर सकेगें।

०६ आदतन २२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३० अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २९ अक्टूबर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा २२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ फरारी, २ स्थाई, ७८ गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ३० अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ फरारी, २ स्थाई, ७८ गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ फरारी, २ स्थाई, ७८ गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए १८ युवक गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३० अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा दिनांक २९ अक्टूबर २०१० को २२.५० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर न्यू पलासिया इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राजू, राजेष, अनिल, महेन्द्र तथा राजू उर्फ राजकुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५४०० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा दिनांक २९ अक्टूबर २०१० को २२.०० बजे ग्राम विष्णुखेडी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले जितेन्द्र, करणसिंह, राजेष तथा जितेन्द्रसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४५० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा दिनांक २९ अक्टूबर २०१० को १५.४५ बजे नेतराम का बगीचा आजादनगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए आषीक पिता नासिर खान तथा मोहम्मद सिद्वीकी पिता मलिक खान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९०५ रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा दिनांक २९ अक्टूबर २०१० को १९.१५ बजे नदी के पास कबूतरखाना इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए शंकरलाल, बबलू, अनिल, सुखदेव तथा शंकर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३९० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा दिनांक २९ अक्टूबर २०१० को १८.०५ बजे मल्हार पल्टन इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मोहम्मद आरीफ तथा मोहम्मद अषफाक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त ४ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर - दिनांक ३० अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा दिनांक २९ अक्टूबर २०१० को १७.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर भोई मोहल्ला इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ११० बक्षीबाग इंदौर निवासी अनिल पिता राधेष्याम गौड (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८० रूपये नगद तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
      पुलिस थाना खुडैल द्वारा दिनांक २९ अक्टूबर २०१० को १९.०० बजे ग्राम तिल्लौर खुर्द से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ग्राम लिम्बोदी निवासी धर्मेन्द्र पिता कन्हैयालाल (२८) तथा मछली फार्म खुडैल निवासी गोपाल पिता गणेष (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४६० रूपये नगद तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
      पुलिस थाना सिमरोल द्वारा दिनांक २९ अक्टूबर २०१० को १६.३० बजे पुराना बस स्टैण्ड के पास सिमरोल से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता सुखराम (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५० रूपये नगद तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल २६ प्रकरण कायम किये गये, करीब ९ हजार ६४० रूपये कीमत की शराब जप्त

इन्दौर -दिनांक ३० अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर/देहात में कल दिनांक २९ अक्टूबर २०१० को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत्‌ कुल २६ प्रकरण दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके कब्जे से करीब ०९ हजार ६४० रूपये कीमत की २४३ क्वाटर, ८९ लीटर देशी शराब तथा ९ बॉटल बियर बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित चार बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ३० अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २९ अक्टूबर २०१० को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बंजारी माता मंदिर के पास बाणगंगा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १६४ खातीपुरा इंदौर निवासी धर्मेन्द्र पिता राधेष्याम (३०) तथा राजेष पिता राधेष्याम (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १-१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २९ अक्टूबर २०१० को १३.५० बजे प्रषांत नगर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले अहिरखेडी इंदौर निवासी रवि पिता कैलाषचंद रघुवंषी (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २९ अक्टूबर २०१० को १९.१० बजे ग्राम बडोली हौज देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले कमल पिता सुखराम कलोता (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

Friday, October 29, 2010

धनतेरस एवं दीपावली वर्ष २०१० की पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था

इन्दौर - दिनांक २९ अक्टूबर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजयसिंह ने बताया कि धनतेरस एवं दीपावली पर्व दिनांक ०३, ०४ एवं ०५ नवबंर को होने के कारण राजबाड़ा, जवाहर मार्ग एवं सुभाष मार्ग बाजार क्षेत्रों में खरीद फरोख्त करने वालों की अत्यधिक भीड होने के कारण बाजार के निम्नांकित क्षेत्रों को नो व्हीकल झोन, एकांगी मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था अस्थायी रूप से घोषित किया जावेगा।
(१) नो पार्किंग एवं नो व्हीकल झोन :-
   राजबाड़ा क्षेत्र में -   
१. बॉंके बिहारी से गोपाल मंदिर ईमामबाड़ा तक।
२. सुभाष चौक से विजय चाट हाऊस पिपली बाजार।
३. ईमामबाड़ा से सराफा थाना तक।
४. पिपली बाजार से बर्तन बाजार बजाजखाना चौक तक नो पार्किंग एव ंनो व्हीकल झोन किया जावेगा।
५. जवाहर मार्ग में दोनो ओर की ०४ व्हीकल पार्किग निरस्त की जाकर प्रतिबंधित रही।
६. जवाहर मार्ग से होकर पीपली बाजार तक।
७. जवाहर मार्ग से बजाज खाना से आगे प्रतिबंधित।
८. नरसिंह बाजार चौराहे से जीसच्चिदानंद से आगे प्रतिबंधित।
(२) प्रतिबंधित मार्ग :-
१.    सुभाष चौक से ईमामबाड़ा की ओर।
२.    यषोदा माता मंदिर से पिपली बाजार की ओर।
३.    मोरसली गली से सराफा की ओर।
४.    ,षक्कर बाजार गली से सराफा थाना की ओर।
५.    गोराकुण्ड से शीतलामाता बाजार की ओर।
६.    बहीखाता गली कपड़ा बाजार से सराफा थाने की ओर।
७.    मारोठिया बाजार, कपड़ा बाजार से बजाजखाना, बोहरा बाजार की ओर।
८.    सांठा बाजार से बैंक ऑफ इण्डिया बजाजखाना की ओर।
९.    पावर हाऊस गली से सांठा बाजार एवं बजाजखाना की ओर।
१०.    उदापुरा से बजाजखाना, बैंक ऑफ इण्डिया की ओर।
११.    आगरा होटल गली से बजाजखाना की ओर।
१२.    ताज बिल्डिंग के सामने से बजाजखाना/ बर्तन बाजार की ओर।
१३.    राम मार्ग, नजमपुरा गली से बर्तन बाजार की ओर।
१४.    मोहनपुरा गली से बर्तन बाजार की ओर।
१५.    रामलक्ष्मण बाजार से पिपली बाजार की ओर।
१६.    बर्तन बाजार से राजू पानवाली गली।
१७.    निहालपुरा गली नं. १ एवं २
१८.    निहालपुरा चोर बाजार से सांई मंदिर बांके बिहारी रोड़ पर।
१९.    यषवंत रोड़, प्रषांत होटल प्रभात किरण के बाजू से निहालपुरा की ओर।

(३) मार्ग परिवर्तन व्यवस्था :-
१.    सिटी बसों, नगर सेवा, उप नगरीय बसों, पीथमपुर महू फैक्टी बसों को जवाहर मार्ग एवं राजबाड़ा क्षेत्र में पूर्णतः प्रतिबंधित किया जावेगा।
२.    पटेल प्रतिमा एवं रिवर साईड आनेवाली बसों को संजय सेतू मार्ग से मृगनयनीएम्पोरियम  नगर निगम चौराहे होते हुए सुभाष मार्ग की ओर मार्ग परिवर्तन किया जावेगा।
३.    मृगनयनी से कृष्णपुरा पुल फ्रूट मार्केट होकर राजबाड़ा की ओर आनेवाले उक्त वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा।
४.    जवाहर मार्ग (संजय सेतु से मालगंज चौराहे तक) एवं राजबाड़ा क्षेत्र में लोडिंग वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा।
५.    चंदन नगर की ओर से आकर बड़ा गणपति होते हुए लक्ष्मीबाई मण्डी एवं सांवेर औद्योगिक सेक्टर-ए एवं पोलोग्राउन्ड एरिया में  जाने वाले वाहन  नावदापंथ बिजासन, एयरपोर्ट रोड़ वायरलेस टी होकर जा सकेंगे। इसी रूट से विपरीत दिषा की ओर वाहन आ सकेंगे।
६.    राजमोहल्ले से लेकर अन्तिम चौराहे तक सिवरेज लाईन का काम चलने के कारण इस क्षेत्र में बडे वाहन पुर्णतः प्रतिबंन्धित है। पंचकुईया में आने वाले वाहन वायरलेस से बडा गणपति होकर पंचकुईया आ सकेगें।
७.    कलेक्ट्रेट  हेमूकालानी तिराहे से मोती तबेला हरसि+द्धी एवं  यषवन्त चौराहा पर आने वाले उक्त वाहनों को भी प्रतिबन्धित किया जावेगा।
८.    बड़ा गणपति से एमजी रोड होकर खजूरी बाजार की ओर आने वाले सभी चार पहिया एवं आटो को मल्हारगंज थाने के सामने से गोर्वधन टेलर्स (नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज कार्यालय) के सामने से बड़वाली चौकी की ओर मार्ग परिवर्तित किया जावेगा।
९.    नर्सिगबाजार चौराहा से जी सच्चानंद  होकर क्लाथमार्केट एवं इतवारिया बाजार की ओर तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंन्धित रहेगें।

            व्यापारी बंधुओं से अनुरोध है कि, वे अपना माल देर रात्रि या रात्रि २४ से प्रातः ८ बजे के बीच अपनी-अपनी दुकानों में लोडिंग-अनलोडिंग करा लें।
 

(४) अस्थाई पार्किगं स्थल :-
१. संजय सेतु से मृगनयनी तक ।
२. हरसिद्वी पुल एवं माती तबेला व मच्छीबाजार चौराहा क्षेत्र में।
३. सुभाष चोक मल्टी पार्किगं ।
४. सुभाष चोक से राजवाड़ा मुख्य बिल्डीगं के साईड में दो पहिया वाहन।
५. इतवारिया  बाजार मुख्य मार्ग पर दो पहिया वाहन ।
६. नवीन चित्रा टाकीज परिसर में दुपहिया वाहन।
७. खालसा स्टेडियम ।
८. परसराम पुरिया उच्चत्तर माध्यमिक बिद्यालय;सिटी नर्सिग होम के पास द्ध
९. खालसा कन्या महा विद्यालय नार्थ राज मोहल्ला।
१०. शासकीय हिन्दी माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-६ राज मोहल्ला दुपहिया वाहन।
११.    शारदा कन्या हिन्दी माध्यमिक विद्यालय मल्हारगंज।
१२.    मुकेरीपुरा मस्जिद के पीछे ०४ व्हील पार्किंग।

तीन दिन पूर्व महिला का बैग छिनकर भागने वाला अज्ञात बदमाष को हुलिये के आधार पर बॉज स्क्वॉड द्वारा गिरफ्तार किया गया

इन्दौर - दिनांक २९ अक्टूबर २०१०-पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि दिनांक २२ अक्टूबर २०१० को एरोड्रम रोड बिजासन नगर स्थित शुक्ला भवन के सामने से फरियादीया तरूण पति सुनील पवॉर निवासी बिजासन कॉलोनी इंदौर का एक बैग जिसमें १५ हजार रूपये नगदी, दो एटीएम कार्ड, एक सेमसंग कंपनी का मोबाईल फोन रखा था, जिसे काले रंग की हिरोहोन्डा सीबीझेड मोटरसायकल पर आया अज्ञात बदमाष छिनकर भाग गया था। घटना की सूचना फरियादीया द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई थी ं। पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा सूचना का प्रसारण सभी थाना मोबाईलो तथा थाना क्षेत्र मे स्थित बाज स्कवॉड आदि को दी गई थी। सूचना के आधार पर व फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्व धारा ३९२ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी।
        दिनांक २८ अक्टूबर २०१० को थाना क्षेत्रांतर्गत चैकिंग के दौरान तैनात बाज स्कवॉड के जवान आरक्षक पुरूषोत्तम ३९९ द्वारा दिनांक २२ अक्टूबर २०१० को कंट्रोल रूम द्वारा प्रसारित किये गये अज्ञात आरोपी के हुलिया व मोटर सायकल सीबीझेड की जानकारी को ध्यान में रखते हुए संदिग्ध दिखायी देने पर मोटर सायकल सीबीझेड एमपी-१०/ई/०८८४ के चालक का पीछा करते हुए पुलिस कंट्रोल रूम व वरिष्ठ अधिकारियो को व थानो को उक्त मोटर सायकल नोट करवाया तथा स्वयं संदेही आरोपी का थाना सदर बाजार क्षेत्र तक लगातार पीछा कर पकड कर संदेही मोटर सायकल चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सचिन यादव बताया जिसे आरक्षक पुरूषोत्तम विष्नोई द्वारा थाना एरोड्रम लाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो आरोपी ने दिनांक २२ अक्टूबर को बिजासन नगर एरोड्रम रोड पर उक्त महिला तरूण पवार के साथ लूट करना स्वीकार किया।
पुलिस एरोड्रम द्वारा पूछताछ करते आरोपी ने अपना नाम सचिन पिता हरीप्रसाद यादव (२४) निवासी ३५ महावीर नगर इंदौर का होना बताया । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से फरियादीया से छिने गये रूपये में से ७ हजार ५०० रूपये तथा घटना में प्रयुक्त आरोपी की मोटरसायकल सीबीझेड एमपी-१०/ई/०८८४ को बरामद कर लिया गया है। पुलिस एरोड्रम द्वारा आरोपी सचिन को न्यायालय प्रस्तुत कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर शेष माल बरादगी के प्रयास किये जा रहे है।
    उल्लेखनीय है कि आरोपी सचिन यादव पिता हरीप्रसाद यादव थाना क्षैत्र का आदतन बदमाष होकर इसके विरूद्ध थाना ऐरोड्रम पर पूर्व से भी चार अपराध चोरी, नकबजनी, आदि के पंजीबद्ध हैं आज  आरक्षक पुरूषोतम विष्नोई की सूझबुझ एवं हिकमत अमली से अज्ञात आरोपी का पता लगाया जाकर लूट की वारदात का पता लगाने मे सफलता पाई जाने से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्री डी.श्रीनिवास राव द्वारा आरक्षक पुरूषोतम विष्नोई को एक हजार रूपये के नगद इनाम से पुरूस्कृत किया गया है।

चोरी की तीन मोटर सायकलो सहित शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २९ अक्टूबर २०१०- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि दिनांक २८ अक्टूबर २०१० को षाम २१.०० बजे एरोड्रम रोड कालानी नगर चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह के निर्देषन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शैलेन्द्रसिह चौहान के मार्गदर्षन मे थाना प्रभारी एरोड्रम महेष भार्गव के नेतृत्व मे उप निरीक्षक राकेष उईके, उप निरीक्षक अखिलेष मिश्रा, प्रधान आरक्षक विजयनाथ, आरक्षक जितेन्द्र तथा आरक्षक भागवत द्वारा बिना नम्बर की पेषन हिरोहोण्डा मोटर सायकल पर संदिग्ध अवस्था मे घूमते हुए हेमन्त पिता विक्रमसिह (२२) निवासी स्कीम नंम्बर ७१ रणजीत हनुमान के पीछे थाना चन्दननगर इन्दौर को पकडा पुलिस टीम द्वारा आरोपी से उक्त हीरोहोण्डा पेषन मोटर सायकल के कागजात के सम्बध मे पूछताछ की गई तो आरोपी हेमन्त कोई सन्तोष जनक जबाव नही देते हुए टालमटोली करने लगा लिसे पुलिस थाना ऐरोड्रम लाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो आरोपी ने उपरोक्त हिरोहोन्डा मोटरसायकल चोरी की होना स्वीकार किया। पुलिस एरोड्रम की उपरोक्त टीम द्वारा आरोपी हेमंत पिता विक्रमसिंह के कब्जे से अभी तक उपरोक्त हिरोहोन्डा पेषन मोटरसायकल सहीत एक अन्य हिरोहोन्डा सीडी डीलक्स मोटरसायकल तथा एक हिरोहोन्डा पेषन बुरो मोटरसायकल कुल कीमती १ लाख २० हजार रूपये की बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त हिरोहोन्डा पेषन मोटरसायकल थाना छत्रीपुरा क्षेत्र से, हिरोहोन्डा सीडी डिलक्स मोटरसायकल थाना चंदननगर क्षेत्र से तथा हिरोहोन्डा पेषन बुरो मोटरसायकल जिला रतलाम से चुराना कबूल किया है। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उपरोक्त तीनो मोटरसायकले बरामद कर इसके विरूद्ध धारा ४१(१)१०२ जा.फो. तथा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर कर अन्य वाहन चोरियो के सम्बध मे पूछताछ की जा रही हैं इससे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल संभावना है।  

०१ आदतन ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २९ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २८ अक्टूबर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।