इन्दौर - दिनांक २९ अक्टूबर २०१०- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि दिनांक २८ अक्टूबर २०१० को षाम २१.०० बजे एरोड्रम रोड कालानी नगर चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह के निर्देषन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शैलेन्द्रसिह चौहान के मार्गदर्षन मे थाना प्रभारी एरोड्रम महेष भार्गव के नेतृत्व मे उप निरीक्षक राकेष उईके, उप निरीक्षक अखिलेष मिश्रा, प्रधान आरक्षक विजयनाथ, आरक्षक जितेन्द्र तथा आरक्षक भागवत द्वारा बिना नम्बर की पेषन हिरोहोण्डा मोटर सायकल पर संदिग्ध अवस्था मे घूमते हुए हेमन्त पिता विक्रमसिह (२२) निवासी स्कीम नंम्बर ७१ रणजीत हनुमान के पीछे थाना चन्दननगर इन्दौर को पकडा पुलिस टीम द्वारा आरोपी से उक्त हीरोहोण्डा पेषन मोटर सायकल के कागजात के सम्बध मे पूछताछ की गई तो आरोपी हेमन्त कोई सन्तोष जनक जबाव नही देते हुए टालमटोली करने लगा लिसे पुलिस थाना ऐरोड्रम लाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो आरोपी ने उपरोक्त हिरोहोन्डा मोटरसायकल चोरी की होना स्वीकार किया। पुलिस एरोड्रम की उपरोक्त टीम द्वारा आरोपी हेमंत पिता विक्रमसिंह के कब्जे से अभी तक उपरोक्त हिरोहोन्डा पेषन मोटरसायकल सहीत एक अन्य हिरोहोन्डा सीडी डीलक्स मोटरसायकल तथा एक हिरोहोन्डा पेषन बुरो मोटरसायकल कुल कीमती १ लाख २० हजार रूपये की बरामद की गई।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त हिरोहोन्डा पेषन मोटरसायकल थाना छत्रीपुरा क्षेत्र से, हिरोहोन्डा सीडी डिलक्स मोटरसायकल थाना चंदननगर क्षेत्र से तथा हिरोहोन्डा पेषन बुरो मोटरसायकल जिला रतलाम से चुराना कबूल किया है। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उपरोक्त तीनो मोटरसायकले बरामद कर इसके विरूद्ध धारा ४१(१)१०२ जा.फो. तथा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर कर अन्य वाहन चोरियो के सम्बध मे पूछताछ की जा रही हैं इससे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल संभावना है।
No comments:
Post a Comment