इन्दौर - दिनांक ३० अक्टूबर २०१०-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) महेशचंद्र जैन ने बताया कि आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश एक कार में देवास नाके के पास देखे गये है जो कोई गंभीर घटना को अंजाम दे सकते है । इस सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) जितेन्द्रसिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया एवं टीम के प्र.आर. पन्नालाल ,ओमप्रकाश ,आर. दीपक पंवार ,रजाक खान ,ओंकार पाण्डे को उक्त सूचना की तस्दीक हेतु भेजा गया । सूचना के आधार पर टीम द्वारा तत्पर्रता दिखाते हुए देवास नाके जाकर तस्दीक की तो जानकारी मिली कि एक सफेद रंग की मारूती क्रमांक एमपी-०९/जे.ए./४१५८ में तीन बदमाश किस्म के व्यक्ति बैठे दिखे जो मांगलिया की ओर संभवतः गये है । टीम द्वारा तत्काल सेंट्रल पाइंट मांगलिया पर रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने पहॅुचकर चेकिंग लगाई । थोड़ी ही देर बाद इंदौर की तरफ से मारूती क्रमांक एमपी-०९/जेए/४१५८ आती दिखी जिसे हाथ देकर रोकने का ईशारा करने पर कार चालक ने अपनी कार तेजी से देवास की ओर भगाना चाहा परंतु क्राईम ब्रांच की पुख्ता घेराबंदी से पकड़ा गया कार रूकने पर उसमें तीन बदमाश बैठे मिले । तीनों के नाम पूछते अपना नाम १. राकेश पिता रामकुमार वर्मा (२५) निवासी नंदबाग कालोनी इंदौर २. सुंदरम् उर्फ छोटू पिता अवधेश दीक्षित (१९) निवासी नंदबाग कालोनी इंदौर ३. राकेश बंजारा पिता बाबूलाल बंजारा (२५) निवासी नंदबाग कालोनी इंदौर बताया । मारूती चालक राकेश वर्मा से मारूती के कागज पूछने पर पेश नहीं कर पाया शंका होने पर गाड़ी के अंदर देखने पर पीछे की सीट पर प्लास्टिक की केन दिखी जिसे खोलकर सूंघने पर उसमें शराब की बदबू आयी तब टीम द्वारा कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी क्षिप्रा बी.डी. त्रिपाठी एवं स्टाफ के उप निरीक्षक सुनील यादव तथा पीसीआर वेन को सूचना देने पर मौके पंहुचे जिनके साथ क्राईम ब्रांच टीम द्वारा मारूती कार की तलाशी लेने पर प्लास्टिक की केन में करीबन ६५ लीटर अवैध कच्ची शराब मिली एवं उक्त तीनों बदमाशों की मौके पर तलाशी लेने पर राकेश बंजारा के पास एक १२ बोर की दोनाली बंदूक मय दो कारतूस की मिली तथा इसी प्रकार छोटू दीक्षित की तलाशी पर उसके पास एक रिवाल्वर मय छह कारतूस की मिली ।
पकड़े गये तीनों बदमाशों के विरूद्व थाना क्षिप्रा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया तथा आरोपी राकेश बंजारा व छोटू दीक्षित के विरूद्व पृथक से आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । पकड़े गये बदमाशों से क्राईम ब्रांच टीम द्वारा पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि राकेश बंजारा तथा छोटू दीक्षित शातिर नकबजन कमल चौहान के साथी है ,विदित हो कि कमल चौहान उज्जैन पुलिस के रिमाण्ड पर चल रहा है जिसके विरूद्व दर्जनों नकबजनी की वारदात दर्ज है । पूछताछ पर दोनों बदमाशों ने बताया कि दिनांक ०९-१० अक्टूबर २०१० की रात्री को राजेन्द्र नगर स्थित जैन मंदिर की चोरी तथा देवास में कोतवाली क्षैत्र स्थित जैन मंदिर की चोरी अपने साथी कमल चौहान ,किशोर चौहान तथा जीतू के साथ मिलकर की थी । बरामद १२ बोर की बंदूक एवं मारूती ८०० के संबध में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा बदमाशों से पूछताछ की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment