इन्दौर
04 मार्च 2017-इंदौर
शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र व पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री अवधेश गोस्वामी के
मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व श्री सम्पत उपाध्याय एवं नगर
पुलिस अधीक्षक श्री अजय जैन द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को समाज विरोधी अपराधों
पर अंकुश लगाने के निर्देश प्रदान किये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में
कार्यवाही करते हुए, थाना प्रभारी हीरानगर व उनकी टीम ने एक
कुखयात सटोरिये राजू उर्फ बच्चन पिता कैलाश कुशवाह निवासी 2/14
नंदानगर इन्दौर एवं उसके तीन साथियों शुभम पिता संतोष कुशवाह निवासी कबीटखेडी
इन्दौर, रवि पिता सुभाष दर्जी निवासी श्यामनगर
इन्दौर तथा राजा उर्फ राजकुमार पिता सुरेश चंद्र राठौर निवासी जगजीवन रामनगर
इन्दौर को 8 पेटी देशी शराब के साथ एम.आर. 10
व्रिज के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछतांछ में बताया कि राजू उर्फ
बच्चन जो कि सट्टे के कारोबार में लिप्त रहा है । शहर में पुलिस की सक्रियता के
चलते सट्टेके अलावा चोरी छिपे अवैध शराब के कारोबार में उतरा था, जिसे
पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट का प्रकरण
पंजीबद्ध कर, इनको गिरफ्तार कर 8
पेटी देशी शराब बरामद की गयी है।
उक्त
आरोपियों को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर
श्री शशिकांत चौरसिया, उनि वरसिंह खडिया, आरक्षक
राजेन्द्र सिंह तथा आरक्षक प्रवीण सिंह का सराहयनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment