इन्दौर
04 मार्च 2017-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु
उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फरार अपराधियों
एवं वारंटियों की धरपकङ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी
कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक
पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना राजेन्द्र नगर द्वारा आज दिनांक 04.03.17 को थाना
क्षेत्र के विभिन्न प्रकरणों में लम्बे समय से फरार 12 स्थायी वांरटों
में वांछित 11 आरोपियों को पकङने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना
राजेन्द्र नगर के विघुत अधिनियम 2003 के धारा 138 एवं धारा 176
भादवि के प्रकरणों में निम्नाकित 11 आरोपीगणों के विरूद्धप्रकरण पंजीबद्ध
होकर, ये लम्बे समय से फरार थे। जिनमें इनके विरूद्ध 12
स्थायी वारंट माननीय न्यायालय द्वारा जारी किये गये है। उक्त आरोपीगणों की तलाश की
जा रही थी लेकिन वे पकड़ मे नहीं आ रहे थे। जिसमें आज दिनांक को सफलता प्राप्त हुई।
आरोपीगण-
1. त्रिलोक पिता लक्ष्मणसिंह निवासी
अहिरखेड़ी झोपड़पट्टी इन्दौर
2. आशीष पिता सुभाषचंद्र गोयल निवासी 15-16
राजेन्द्र नगर इन्दौर
3. रामप्यारी बाई निवासी 196
कृषि नगर इन्दौर
4. सिद्धार्थ चौपड़ा निवासी 77
छत्रपति नगर सेक्टर विदुर नगर इन्दौर
5. कैलाश पिता पन्नालाल निवासी मुंडी
इन्दौर
6. अजय चित्तोड़ा निवासी 15-16
राजेन्द्र नगर इन्दौर
7. बाबूलाल निवासी 609 नई
बस्ती अहिरखेड़ी इन्दौर
8. श्यामाबाई पति बाबूलाल निवासी 609 नई
बस्ती अहिरखेड़ी इन्दौर
9. सुनील पिता लोटन निवासी बुद्ध नगर
झोपड़पट्टी इन्दौर
10. विनोद पिता छगन भाटी निवासी सतवा थाना
बड़नगर जिला उज्जैन
11. राजू पिता श्याम मेहता निवासी गारी
पिपल्या थाना क्षिप्रा इन्दौर
पुलिस द्वारा
उपरोक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके विरूद्ध
वैधानिक कार्यवाही की गयी है। उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों
केमार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री व्ही.पी. शर्मा व उनकी टीम की
सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment