Friday, July 3, 2015

वाहन चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्‌त में, तीन चोरों व चोरी के वाहन खरीदने वाले 7 आरोपियों सहित 10 आरोपी गिरफ्‌तार, 17 मोटर सायकलें बरामद

इन्दौर-दिनांक 03 जुलाई 2015- पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत व शहर के अन्य थाना क्षेत्रो से लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व उक्त वाहन चोरों को गिरफ्‌तार करने हेतुपुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री आर.एस. घुरैया एवं थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा अपने सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए वाहन चोरो को पकड़ने के प्रयास में लग गई।
           पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर 1. शाहरूख उर्फ सरफराज पिता सलीम शेख (22) निवासी गीतानगर इंदौर, 2. मो.साजिद उर्फ अक्का पिता मो.शकील (20) निवासी चंदन नगर तथा 3. आमिर उर्फ टीपू पिता सलीम खान (22) निवासी हरसिद्धि को पकड़कर पूछताछ की गई तो सबसे पहले आरोपी शाहरूख ने स्वीकार किया कि उसकी बीवी की डिलेवरी के समय उसके पास पैसे नहीं होने से गाड़िया चोरी करना प्रारम्भ किया व चोरी की गाड़िया बेचकर पैसे कमाए। वाहन चुराते समय मो. साजिद एवं टीपू भी इसके साथ रहते थे। ये पूर्व से खड़ी गाड़ियों को चोरी न करते हुए, इनके सामने आये व्यक्ति द्वारा गाड़ी खड़ी करते ही, उस पर नजर रखकर हाथ साफ करदेते थे। उपरोक्त तीनों आरोपियों का कोई पूर्व अपराधिक रिकार्ड नहीं होने से यह पुलिस की नजरो से बचते रहे। उक्त आरोपी वाहन चोरी करते समय आपस में कोड वर्ड का इस्तेमाल करते थे शाहरूख गाड़ी को देखते ही अक्का को बोलता था ''यह तो हलवा है खा ले'' तत्पश्चात अक्का व टीपू सक्रिय होकर उस वाहन पर निगाह रखते थे और शाहरूख वाहन को चुरा कर ले जाता था।
         उक्त तीनों आरोपियों से चोरी की 17 मोटर सायकलें बरामद हो चुकी है, जो इन्होने थाना चंदन नगर, अन्नपूर्णा, एमजी रोड़, छत्रीपुरा व तुकोगंज सहित शहर के अन्य क्षेत्रो से चुराई गई है। उक्त वाहन चोरों से चोरी की गाड़िया खरीदने वाले सात आरोपियों को भी गिरफ्‌तार किया गया है-1. मोहसिन पिता अंकित खान (20) निवासी बड़वाह जिला खरगोन, 2. कादर पिता याकूब खान (22) निवासी बेटमा, 3. भूरू उर्फ भूरा पिता लालसिंह भीलाला (25) निवासी धार, 4. समरथ पिता जामसिंह भीलाला (20) निवासी जोबट, 5. कालू उर्फ आसिफ पिता अयाज खान (20) निवासी बड़वाह, 6. फिरोज उर्फ कद्‌दू पिता अयाज खान निवासी बड़वाह तथा 7. पातालसिंह उर्फ बादल पिता नानसिंह (28) निवासी जोबट, इन सातोआरोपियों से खरीदे गये चोरी के वाहन बरामद किये गये है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, इनसे अन्य प्रकरणों के खुलासे की भी संभावना है।
        उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में आर. आरिफ खान. आर. पंकज सांवरिया, आर. चन्द्रशेखर तथा आर. वीरेन्द्र चौधरी का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment