इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2015-पुलिस थाना चंदन नगर को आज दिनांक 09.07.2015 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मकान नंबर 15 ग्रीन पार्क कालोनी के सामनें दो पुरूष व एक
महिला अवैध शराब की पेटी जमा रहे है तथा महिला उन पेटियों पर कचरा डालकर छुपा रही
है। उक्त सूचना पर मय फोर्स रवाना होकर मकान नंबर 15 के पास ग्रीन पार्क कालोनी पहुंचकर पुलिस द्वारा दबिश दी
गयी तो, वहा पर से आरोपीगण 1.पंकज पिता मोहनलाल चौहान (34) निवासी रामानंद नगर इंदौर 2. अशरद पिता कासम कुरैशी (28) निवासी लोहागेट चंदन नगर इंदौर तथा महिला 3.
यास्मीन पति शानु (25) निवासी ग्रीन पार्क कालौनी इंदौर को मय अवैध देशी मदिरा
प्लेन शराब की कुल 8 पेटी कीमती 16,000रूपये की मिलने पर मौके पर जप्त की जाकर
आरोपीगणों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गये आरोपियों का पूर्व रिकार्ड चेक करने पर, आरोपी पंकज के
विरूद्ध पूर्व के कुल 4 अपराध इंदौर शहर
के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है तथा आरोपी अरशद पिता कासम कुरैशी के विरूद्ध पूर्व के 5 अपराध इंदौर शहर के विभिन्न थानों में पंजीबध्द है। आरोपी
अरशद थाना चंदन नगर के अपराध क्रमांक 397/15 धारा 452,294,323,506,34 भादवि. में घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था, जिसे आज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी
चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनि. श्यामसुंदर राजपूत, आर. आरीफ, आर. पंकज, तथा आर.
चंद्रशेखर का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment