Thursday, July 9, 2015

10 हजार का फरार ईनामी बदमाश क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 09 जुलाई 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त तथा लम्बे समय से फरार आरोपियों के विरूद् विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में अभी तक कई फरार ईनामी अपराधियों को शिंकजे में लिया जा चुका है। इसी कडी में पुलिस को फरार इनामी बदमाश राहुल पिता तोताराम जाट (25) निवासी 130 गुरूशंकर नगर, थाना चंदन नगर इंदौर को पकड़ने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। इस आरोपी ने 20 वर्ष की उम्र से ही अपराध की शुरूआत कर दी थी,  आज इस पर थाना चंदन नगर एवं छत्रीपुरा में लडाई झगडे, मारपीट, चोरी, अवैध वसुली व अवैध शराब के आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है तथा वर्तमान में थाना चंदन नगर के अपराध में फरार था, जिसमें इसके गिरफ्‌तारी के प्रयास किये जा रहे थे। 
दिनांक 01 फरवरी 2015 को बदमाश राहुल जाट, ऋषि पेलेस कालोनी स्थित श्री मांगलिक भवन में हो रहे एक सगाई सामारोह में अपने साथियों के साथ पहुंचा एवं वहां पर सगाई के आयोजनकर्ताओं को अवैध वसुली के लिये धमकी देने लगा ।आयोजनकर्ताओं द्वारा  विरोध करने पर राहुल ने अपने साथियों के साथ चाकू लेकर सगाई सामारोह में उपस्थित लोगों के साथ गाली गलौच, मारपीट, तोड फोड कर उत्पाद मचाया व दो लोगो को चाकू मारकर घायल कर दिया था। सार्वजनिक स्थल पर चाकू बाजी कर सनसनी फैलाने वाले उक्त बदमाश के खिलाफ थाना चंदन नगर में अप.क्रं. 151/15 धारा 294,327,323,506,427,34 भादवि का अपराध पंजीबद्व किया गया था। उक्त बदमाश घटना दिनांक से ही फरार था, जिसकी गिरफ्‌तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा 10,000/- के ईनाम की घोषणा की गई थी।
क्राईम ब्रांच द्वारा उक्त आरोपी की पतारसी करने पर इसके महू ,धार, पीथमपुर सब्जी मंडी में आने-जाने की सूचना प्राप्त हुई। सब्जी मंडी में सब्जी बेचने वालो पर नजर रखी गई व इसी बीच मुखबिर तंत्र के द्वारा फरार आरोपी राहुल जाट के बारे में जानकारी मिलीं कि वह उसके जीजा जितेन्द्र चौधरी निवासी गायकवाड कालोनी, महू के वहां भी आता है। उक्त सूचनाओं पर क्राईम ब्रांच द्वारा घर व आस-पास की निगरानी कर फरार आरोपी राहुल जाट को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध के बाद भाग कर महूजाना स्वीकार किया। जीवन यापन के लिये वह सब्जी मंडी पीथमपुर व अन्य कस्बो के हाट बाजारों में सब्जी बेचने लगा, जब उसे समाचार पत्रों के माध्यम से उसके उपर घोषित ईनाम की जानकारी मिलीं तो वह पुनः महू की गायकवाड कालोनी में छिपकर रहने लगा, जिसे क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा गिरफ्‌तार किया गया।
उक्त शातिर बदमाश को गिरप्तार करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment