इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2015-पुलिस थाना चंदन नगर व शहर के विभिन्न थाना
क्षेत्रो में लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाया जाकर वाहन चोरों
को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह
द्वारा सभी थानाप्रभारियों को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के
परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती व अति. पुलिस
अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री आर
.एस. घुरैया कि देख रेख में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के
नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए
वाहन चोरो को पकड़ने हेतु जाल बिछाया। इसी तारतम्य में मुखबिर से सूचना प्राप्त
होने पर दो वाहन चोरो को गिरफ्तार कर 7 चोरी की मोटर सायकिले बरामद करने में चंदन नगर पुलिस को सफलता मिली है। एक
मोटर सायकिल खरीददार को भी हिरासत में लिया गया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर
सर्वप्रथम साबिर पिता मोहम्मद याया खान (24) निवासी ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया जिसने
मोटर सायकिल की चोरियां अपने दोस्त सोहन पिता बालकिशन भावेल (18) निवासी अहिरखेड़ी थाना द्वारकापुरी इंदौर के साथ
मिलकर करना स्वीकार किया। दोनों वाहन चोरों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई
तो उन्होने बताया कि अपनी महिला मित्रो को घुमाने फिराने हेतु पैसा कमाने केलिये
बाईक चोरी किया करते थे। इनसे कुल 7 मोटर सायकिले
बरामद कर ली गई है जो इन्होने थाना चंदन नगर तथा शहर के अन्य थाना क्षेत्र आजाद
नगर, राजेन्द्र नगर, संयोगितागंज से चोरी किया जाना बताया। इनसे
चोरी का वाहन खरीदने वाले राहूल पिता रामप्रसाद (22) निवासी प्रजापत नगर इंदौर को भी गिरफ्तार किया गया है।
दोनों शातिर चोर अक्सर वाईन शॉप के सामने खड़ी
गाड़ियों को ही अपना निशाना बनाते थे। पहले ये वाईन शॉप के सामने गाड़ी खड़ी करने
वाले ग्राहक पर नजर रखते जब वह शराब खरीदकर अहाते में पीने चला जाता तो उसकी गाड़ी
को धीरे से चुरा लेते थे।
उक्त वाहन चोरो को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में आर
संजय पटेल, आर आरिफ खान तथा आर पंकज
सांवरिया की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment