इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2015-पुलिस थाना खजराना क्षेत्र से विगत दिनो से मोटरसायकल चोरी की घटना घटित हो रही थी। उक्त मोटरसायकले, दरगाह मैंदान व रमजान में इबादत करने मस्जिदो में जाने वाले नमाजियो की गाड़िया धार्मिक स्थलो के आस पास से चोरी हो रही थी, जिससे क्षेत्र में काफी आक्रोश व्याप्त था।
पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर, श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा उक्त वाहन चोरों का पता लगाकर इन्हे पकड़ने के निर्देश दिये गये। उक्त वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरों का पता लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी त्रिपाठी व अति पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री राजेश सहाय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री विपुल श्रीवास्तव व थाना प्रभारी खजराना सी. बी. सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा सभी धार्मिक स्थलो एवं भीड़भाड़ वालेक्षेत्रो जहां से मोटर सायकल चोरी की संभावना थी, वहां पर नजर रखी गई। इस दौरान टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि गांधीग्राम कालोनी खजराना का नरेंद्र उर्फ कुबड़ा दिनांक 19.06.15 को ही जेल से छूटा है तथा वह रोज अलग-अलग गाड़ियो पर अपने साथी रईस उर्फ जाकिर के साथ घूम रहा है व नशा कर रूपए उड़ा रहा है। उक्त सूचना मिलने पर नरेंद्र कुबड़े की तलाश की गई, तो वह अपने एक साथी के साथ हिना कालोनी में विलाल मस्जिद के पास दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा। इनके पास एक मोटर सायकल हीरो होंडा पैशन मिलीं, जो पूछताछ में एमआर-9 चौराहा वाइन शॉप की पार्किंग से चुराना कबूल किया। पुलिस द्वारा आरोपी 1. नरेंद्र उर्फ कुबड़ा पिता रमेश चौहान (22) निवासी गाधीग्राम, 2. रईस उर्फ जाकिर पिता सईद खां निवासी हिना कालोनी खजराना को गिरफ्तार किया ।
दोनो आरोपियो से पूछताछ करने पर इनके द्वारा खजराना एवं शहर के अन्य स्थानो से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। पूछताछ में दोनो आरोपीगणो से 14 मोटर सायकलें कीमती करीब 10 लाख रूपए की बरामद की गई। जिसमें से 9 मोटर सायकलें थाना खजराना क्षेत्र की, एकथाना एमजी रोड, एक थाना लसूड़िया से चोरी करना स्वीकार किया तथा तीन अन्य मोटर सायकलें भी बरामद हुई ।
आरोपी नरेंद्र कूबड़ा 19 जून को ही जेल से छूटा था व नशे का आदी है, जो अपने साथी रईस जो खुद भी नशे का आदी है के साथ नशा करने के बाद मोटर सायकल चुराकर घूमते थे व पेट्रोल खत्म होने पर वही पटक कर दूसरी मोटर सायकल चोरी कर वापस आते थे, बाद में जाकर वह मोटर सायकल वापस ले आते थे। कुछ मोटर सायकलों को वेलोसिटी टॉकीज व अन्य पार्किंग पर खड़ी कर देते थे व मौका लगने पर बेचने की बात बता रहे है। दोनो आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इनके द्वारा और कहां कहां से मोटर सायकलें चुराई गई है व उन्हे किसको बेची है।
उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री सी बी सिंह के नेतृत्व में उनि श्यामिकशोर त्रिपाठी, उनि प्रकाश डाबर, सउनि कुंवर सिंह खरते, सउनि नंदकिशोर दुबे, प्रआर. 2833 नरेंद्र सिंह कुशवाह, प्रआर. 1276 मुकाम सिंह, प्रआर. 1497 कुंवर सिंह, आर. 990 जितेंद्र सिसोदिया, आर. 3487 अमित तिवारी, आर.3087 प्रवीण तथा आर. 3530 पंकज कामहत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर, श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा उक्त वाहन चोरों का पता लगाकर इन्हे पकड़ने के निर्देश दिये गये। उक्त वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरों का पता लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी त्रिपाठी व अति पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री राजेश सहाय के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री विपुल श्रीवास्तव व थाना प्रभारी खजराना सी. बी. सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा सभी धार्मिक स्थलो एवं भीड़भाड़ वालेक्षेत्रो जहां से मोटर सायकल चोरी की संभावना थी, वहां पर नजर रखी गई। इस दौरान टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि गांधीग्राम कालोनी खजराना का नरेंद्र उर्फ कुबड़ा दिनांक 19.06.15 को ही जेल से छूटा है तथा वह रोज अलग-अलग गाड़ियो पर अपने साथी रईस उर्फ जाकिर के साथ घूम रहा है व नशा कर रूपए उड़ा रहा है। उक्त सूचना मिलने पर नरेंद्र कुबड़े की तलाश की गई, तो वह अपने एक साथी के साथ हिना कालोनी में विलाल मस्जिद के पास दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा। इनके पास एक मोटर सायकल हीरो होंडा पैशन मिलीं, जो पूछताछ में एमआर-9 चौराहा वाइन शॉप की पार्किंग से चुराना कबूल किया। पुलिस द्वारा आरोपी 1. नरेंद्र उर्फ कुबड़ा पिता रमेश चौहान (22) निवासी गाधीग्राम, 2. रईस उर्फ जाकिर पिता सईद खां निवासी हिना कालोनी खजराना को गिरफ्तार किया ।
दोनो आरोपियो से पूछताछ करने पर इनके द्वारा खजराना एवं शहर के अन्य स्थानो से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। पूछताछ में दोनो आरोपीगणो से 14 मोटर सायकलें कीमती करीब 10 लाख रूपए की बरामद की गई। जिसमें से 9 मोटर सायकलें थाना खजराना क्षेत्र की, एकथाना एमजी रोड, एक थाना लसूड़िया से चोरी करना स्वीकार किया तथा तीन अन्य मोटर सायकलें भी बरामद हुई ।
आरोपी नरेंद्र कूबड़ा 19 जून को ही जेल से छूटा था व नशे का आदी है, जो अपने साथी रईस जो खुद भी नशे का आदी है के साथ नशा करने के बाद मोटर सायकल चुराकर घूमते थे व पेट्रोल खत्म होने पर वही पटक कर दूसरी मोटर सायकल चोरी कर वापस आते थे, बाद में जाकर वह मोटर सायकल वापस ले आते थे। कुछ मोटर सायकलों को वेलोसिटी टॉकीज व अन्य पार्किंग पर खड़ी कर देते थे व मौका लगने पर बेचने की बात बता रहे है। दोनो आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, इनके द्वारा और कहां कहां से मोटर सायकलें चुराई गई है व उन्हे किसको बेची है।
उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री सी बी सिंह के नेतृत्व में उनि श्यामिकशोर त्रिपाठी, उनि प्रकाश डाबर, सउनि कुंवर सिंह खरते, सउनि नंदकिशोर दुबे, प्रआर. 2833 नरेंद्र सिंह कुशवाह, प्रआर. 1276 मुकाम सिंह, प्रआर. 1497 कुंवर सिंह, आर. 990 जितेंद्र सिसोदिया, आर. 3487 अमित तिवारी, आर.3087 प्रवीण तथा आर. 3530 पंकज कामहत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment