इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015-नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली ने बताया कि पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली ने साढ़े चार लाख रूपयें की लूट के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी इम्मू उर्फ इमरान पिता जफर मुसलमान (25) निवासी साउथ तोड़ा को पकड़ने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली के अप. क्रं 116/15 धारा 392 भादवि में फरियादी रजनीश जैन पिता विजयकुमार जैन निवासी 24 रामचंद्र नगर इंदौर के साथ दिनांक 20 अप्रेल 2015 को दौलतगंज में अकबर, वसीम उर्फ हकला तथा इम्मू उर्फ इमरान ने मिलकर, फरियादी के साढे़ चार लाख रूपयें की लूट की थी। उक्त प्रकरण के दो आरोपी अकबर व वसीम को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था, आरोपी इम्मू उर्फ इमरान घटना दिनांक से ही फरार था, जिसकी पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। आज पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इम्मू साउथ तोड़ा में नाले किनारे घूम रहा है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपी इम्मू उर्फ इमरान को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी इम्मू उर्फ इमरान, फौजा गैंग का सदस्य है, जिसकी रावजी बाजार के धारा 307 के प्रकरण में तलाश जारी थी, जिसमें आरोपी ने दिनांक 21.05.15 को रात में फौजा व अन्य साथियों के साथ जुबेर पर गोली चलाई थी। पुलिस द्वारा आरोपी इम्मू से उसके साथियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी हैं। उक्त आरोपी इम्मू को पकड़ने में थाना सेन्ट्रल कोतवाली की पुलिस टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment