Tuesday, June 30, 2015

पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा पांच वाहन चोर गिरफ्‌तार, चोरी की 07 मोटर सायकलें बरामद

इन्दौर-दिनांक 30 जून 2015-पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत गुलाब बाग पेट्रोल पंप के पास पुलिस द्वारा की जा रही चैकिंग के दौरान एक मोटर सायकल पर जा रहे दो संदिग्धो, जो कि पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे, दोनों को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर के पकड़ा। पुलिस द्वारा दोनों से पूछताछ करने पर इन्होने अपने नाम कपिल पिता कमलेश बावीस्कर (19) निवासी 64 चिकित्सक नगर झुग्गी झोपड़ी इंदौर तथा दीपक उर्फ दीपू पिता कमलसिंह सोलंकी (22) निवासी 118 डीएस-5 स्कीम नं. 78 इंदौर बताया। इनके पास में डिस्कवर मोटर सायकल क्रं एमपी/09/एनयू/7574 थी, जिसका रजिस्टे्रशन चेक करने पर उक्त नम्बर पर होंडा शाईन गाड़ी होना पाया गया। पुलिस द्वारा जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनो आरोपियों ने बताया कि ये मोटर सायकल चोरी की है तथा इसका नं. एमपी/40/एमजी/1175 है। 
         पूछताछ के दौरान दोनो आरोपियों ने बताया कि उनके तीन साथी और है जो वाहन चुराते है। इनकी निशानदेही पर इनके तीन अन्य साथियों संतोष पिता गजानंद पाटोले (19) निवासी चिकित्सकनगर झुग्गी झोपड़ी इंदौर, महेश पिता मोतीराम राठौर (19) निवासी मालवीय नगर भूसामंडी के पीछे इंदौर तथा देवानंद पिता बाबूराम मार्तण्ड (19) निवासी चिकित्सक नगर झुग्गी झोपड़ी इंदौर को गिरफ्‌तार किया गया तथा इनके पास से 6 चोरी की मोटर सायकलें जप्त की गयी। इस प्रकार इन पांचो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्‌तार करके, कुल सात मोटर सायकलें जप्त की गई है। इन आरोपियों ने उक्त वाहन पुलिस थाना संयोगितागंज, विजयनगर, एमजी रोड़, भंवरकुआं तथा पलासिया क्षेत्र से चुराए थे। उक्त आरोपी चोरी के वाहन पर नम्बर बदलकर अन्य वाहन चुराते थे, जिन्हे आज पुलिस लसूड़िया द्वारा पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।
       उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में थाना प्रभारी लसूड़िया श्री प्रदीप सिंह राणावत के मार्गदर्शन में प्रआर. चंद्रशेखर पटेल, आर. मुकेश यादव, आर. अकुंश, आर. आशीष तथा आर. प्रकाश का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment