इन्दौर-दिनांक 23 जून 2015-पुलिस थाना जूनी इन्दौर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 20 मार्च 2015 को खुजैमा बेगवाला निवासी सैफी नगर इंदौर को उसके पुत्र अदनान तथा अदनान का पार्टनर अली असगर के द्वारा 25 लाख रूपयें की सुपारी देकर हत्या कराने के लिये कुखयात शूटर व अपराधिक व्यक्ति इदरिश, विशाल उर्फ सोनू , मोन्टू उर्फ गौरव तथा कैलाश उर्फ दूधवाले को दी थी। सुपारी लेकर इनके द्वारा योजनाबद्ध तरीके से एकमत होकर अपने साथ अन्य साथियों को शामिल करते हुए खुजैमा और उसके कर्मचारी हुसैन जब अपने शोरूम स्नेह नगर सपना संगीता रोड़ से सैफी नगर आ रहे तो खातीवाला टैंक मेन रोड़ पर सलमान, जिशान एवं शहनवाज द्वारा 315 बोर के कट्टे से खुजैमा को कान के पास सिर मे गोली मारकर प्राणघातक चोट पहुचांई थी। उक्त प्रकरण के 20 हजार रूपये ईनामी आरोपी कैलाश उर्फ राजू दूधवाला निवासी मोहनपुरा को दिनांक 15.06.15 को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्रीसंतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपियो को शरण देने वाले तथा आर्थिक रूप से आरोपी को मदद करने वालों की भी गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर थाना प्रभारी जूनी इंदौर श्री पवन सिंघल की टीम द्वारा आरोपी कैलाश उर्फ राजू दूधवाला से पूछतांछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि, उसको गिरफ्तारी से बचाने के लिये विमल कुमार पिता पारसमल लुनिया निवासी संजीवन नगर गोकुल चौराहा इंदौर ने पूर्ण सहयोग कर संरक्षण दिया, आर्थिक मदद की, रहने की व्यवस्था की साथ ही अन्य राज्यों मे आश्रय देने की व्यवस्था करते हुये पूर्ण रूप से आर्थिक मदद की। पूछतांछ पर आरोपी कैलाश उर्फ राजू दूधवाला से विमल कुमार के दो मोबाईल नंबर प्राप्त किये गये।
अपराध शाखा इंदौर की टीम द्वारा उक्त नंबरो की जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि कैलाश उर्फ राजू दूधवाला से फरारी के समय विमल कुमार उक्त दोनो मोबा. नंबरों द्वारा लगातार संपर्क में रहा है तथा विमल कुमार द्वारा लगातार जिला, प्रदेश तथा प्रदेश के बाहर पृथक-पृथक स्थानों पर आश्रय देते हुये आरोपी कैलाश की मदद की गयी है। उक्त कृत्य अपराध धारा 212, 346 भादवि का पाया जाने से आरोपी विमल कुमार पिता पारसमल लुनिया निवासी संजीवन नगर गोकुल चौराहा इंदौर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री विनय प्रकाश पाल के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम एवं थाना प्रभारी जूनी इन्दौर श्री पवन सिंघल की संयुक्त टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्रीसंतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपियो को शरण देने वाले तथा आर्थिक रूप से आरोपी को मदद करने वालों की भी गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर थाना प्रभारी जूनी इंदौर श्री पवन सिंघल की टीम द्वारा आरोपी कैलाश उर्फ राजू दूधवाला से पूछतांछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि, उसको गिरफ्तारी से बचाने के लिये विमल कुमार पिता पारसमल लुनिया निवासी संजीवन नगर गोकुल चौराहा इंदौर ने पूर्ण सहयोग कर संरक्षण दिया, आर्थिक मदद की, रहने की व्यवस्था की साथ ही अन्य राज्यों मे आश्रय देने की व्यवस्था करते हुये पूर्ण रूप से आर्थिक मदद की। पूछतांछ पर आरोपी कैलाश उर्फ राजू दूधवाला से विमल कुमार के दो मोबाईल नंबर प्राप्त किये गये।
अपराध शाखा इंदौर की टीम द्वारा उक्त नंबरो की जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि कैलाश उर्फ राजू दूधवाला से फरारी के समय विमल कुमार उक्त दोनो मोबा. नंबरों द्वारा लगातार संपर्क में रहा है तथा विमल कुमार द्वारा लगातार जिला, प्रदेश तथा प्रदेश के बाहर पृथक-पृथक स्थानों पर आश्रय देते हुये आरोपी कैलाश की मदद की गयी है। उक्त कृत्य अपराध धारा 212, 346 भादवि का पाया जाने से आरोपी विमल कुमार पिता पारसमल लुनिया निवासी संजीवन नगर गोकुल चौराहा इंदौर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री विनय प्रकाश पाल के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम एवं थाना प्रभारी जूनी इन्दौर श्री पवन सिंघल की संयुक्त टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment