इन्दौर-दिनांक 23 जून 2015-पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 19.06.2015 को 3-4 अज्ञात लड़को के द्वारा फरियादी दीपक सिसोदिया को बापू गांधी नगर मे जबरजस्ती पैसे मांगने के लिये चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर. श्री संतोष कुमार सिह ने मोबाईल छीनने वाले व चाकूबाजी करने वाले बदमाशों पर त्वरीत व कठोर कार्यवाही करने एवं इन घटनाओ पर सखती से रोक लगाने के निर्देश दिये थे। उक्त घटना में घायल फरियादी द्वारा अज्ञात आरोपी का हुलिया बताया गया था जो की 20-21 साल का लडका जिसके कान तक बडे बाल थे तेडी मांग निकालता है। उक्त जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी लसूड़िया पी एस राणावत के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर, इस हुलिये के लडको को बुलाकर विश्लेषण किया गया तो एक पुराने रिकार्ड धारी अमीत उर्फ बकरी का हुलिया इससे मिलता जुलता मालुम हुआ। गोपनीय रुप से मालूम करने पर इसकी बैठक पिछले 10-12 दिनो से बापूगांधी नगर मे ज्ञात हुई हुई।
पुलिस द्वारा गोपनीयसुचना के आधार पर अमित उर्फ बकरी पिता राम खिलावन ठाकुर निवासी 94 न्यु हरसिध्दी नगर खजराना इन्दौर को पकडा इससे अपराध के संबंध मे पुछताछ करने पर इसके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया व बताया कि घटना दिनांक को नाईट्रावेट के नशे मे अपने साथी जितेन्द्र पिता कमल बसोड निवासी 248 बापुगांधी नगर इन्दौर, विजय पाण्डे पिता ओमप्रकाश पाण्डे निवासी 20 बापुगांधी नगर इन्दौर, बिट्टु पिता रामेश्वर नवेरिया निवासी बी -1/112 नैनोसिटी इन्दौर के साथ मे फरीयादी दीपक सिसोदिया को चाकू मारकर घायल कर देना व दीपक के पास उसका मोबाईल सेमसन गैलेक्सी स्टार एडवांस लूटना बताया गया। इस पर टीम द्वारा सभी चारो आरोपीयान को गिरफ्तार कर लिया गया व लूटे गये मोबाईल को भी बरामद कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुखय आरोपी अमित उर्फ बकरी के विरुध्द पुलिस थाना खजराना, मल्हारगंज, एरोड्रम तथा थाना लसुडिया मे 18 अपराध चाकूबाजी व गोली चलाने के है। पिछले दिनो थाना खजराना मे भी सिरीयल चाकूबाजी इसी बदमाश के द्वारा की गई थी व पुलिस पार्टी को भी इसके द्वारा कट्टे से धमकाया गया था।
पूछताछ करने पर यह भी ज्ञात हुआ कि इसका 10-12 लडको का एकग्रुप है जो बापूगांधी नगर मे सक्रिय है। उन सभी को यह नाईट्रावेट खिलाकर अपराध की और अग्रसर करने मे लगा हुआ था, जब इसके और अन्य साथियों के बारे मे पूछताछ की गई और इनको पृथक-पृथक पुलिस के द्वारा पकडा गया तो सोनु नवेरीया पिता रमेश नवेरिया निवासी नैनोसिटी, शुभम मालवीय पिता जगदीश मालवीय निवासी बापुगांधी नगर इन्दौर तथा पिन्टु उर्फ नरेन्द्र पिता दिलीप शेखावत निवासी ब्लाक 1 म.न.10 नैनोसिटी इन्दौर के कब्जे से धारदार हथियार चाकू अलग अलग बरामद हुए। इसकी जानकारी आरोपी अमित ने पुर्व से दी थी की ये सब लोग चाकू फंसा कर चलते है इन सभी को पृथक-पृथक 25 आर्म्स एक्ट मे गिरफ्तार किया गया है।
बदमाश अमित उर्फ बकरी से पुलिस को और महत्वपुर्ण जानकारी प्राप्त होने के आसार है इसके द्वारा शहर मे व शहर के बाहर उ.प्र. के इटावा जिले के इसके गांव मे भी सिरीयल चाकू बाजी मे 7-8 लोगो को चाकू से घायल करने की बातस् वीकार की है। यह सारी वारदाते नाईट्रावेट के नशे मे करता है इसके द्वारा शहर मे कई वारदाते करना बताया है, जिसमे कई लोगो को नाईट्रावेट के नशे मे चाकू मारे है जिनके बारे मे जानकारी प्राप्त की जा रहीहै।
सभी आरोपीयान से पुछताछ कर इस संबंध मे जानकारी लेने के प्रयास किये जा रहे है कि यह लोग नाईट्रावेट व नशे की गोलिया कहा से लेते है और वे कौन कौन से मेडिकल स्टोर्स है जो इन चिन्हित व कुखयात लोगो को नशा बाट रहे है इनके विरुध्द भी पता चलने पर कार्यवाही की जावेगी।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूड़िया श्री पी.एस. राणावत के नेतृत्व में उनि औंकार सिंह भदौरया, प्रआर. चन्द्रशेखर पटेल, प्रआर नाथुराम, आर. दिनेश जरीया, अंकुश तथा आर. मुकेश का महत्वपूर्ण एंव सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस द्वारा गोपनीयसुचना के आधार पर अमित उर्फ बकरी पिता राम खिलावन ठाकुर निवासी 94 न्यु हरसिध्दी नगर खजराना इन्दौर को पकडा इससे अपराध के संबंध मे पुछताछ करने पर इसके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया व बताया कि घटना दिनांक को नाईट्रावेट के नशे मे अपने साथी जितेन्द्र पिता कमल बसोड निवासी 248 बापुगांधी नगर इन्दौर, विजय पाण्डे पिता ओमप्रकाश पाण्डे निवासी 20 बापुगांधी नगर इन्दौर, बिट्टु पिता रामेश्वर नवेरिया निवासी बी -1/112 नैनोसिटी इन्दौर के साथ मे फरीयादी दीपक सिसोदिया को चाकू मारकर घायल कर देना व दीपक के पास उसका मोबाईल सेमसन गैलेक्सी स्टार एडवांस लूटना बताया गया। इस पर टीम द्वारा सभी चारो आरोपीयान को गिरफ्तार कर लिया गया व लूटे गये मोबाईल को भी बरामद कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मुखय आरोपी अमित उर्फ बकरी के विरुध्द पुलिस थाना खजराना, मल्हारगंज, एरोड्रम तथा थाना लसुडिया मे 18 अपराध चाकूबाजी व गोली चलाने के है। पिछले दिनो थाना खजराना मे भी सिरीयल चाकूबाजी इसी बदमाश के द्वारा की गई थी व पुलिस पार्टी को भी इसके द्वारा कट्टे से धमकाया गया था।
पूछताछ करने पर यह भी ज्ञात हुआ कि इसका 10-12 लडको का एकग्रुप है जो बापूगांधी नगर मे सक्रिय है। उन सभी को यह नाईट्रावेट खिलाकर अपराध की और अग्रसर करने मे लगा हुआ था, जब इसके और अन्य साथियों के बारे मे पूछताछ की गई और इनको पृथक-पृथक पुलिस के द्वारा पकडा गया तो सोनु नवेरीया पिता रमेश नवेरिया निवासी नैनोसिटी, शुभम मालवीय पिता जगदीश मालवीय निवासी बापुगांधी नगर इन्दौर तथा पिन्टु उर्फ नरेन्द्र पिता दिलीप शेखावत निवासी ब्लाक 1 म.न.10 नैनोसिटी इन्दौर के कब्जे से धारदार हथियार चाकू अलग अलग बरामद हुए। इसकी जानकारी आरोपी अमित ने पुर्व से दी थी की ये सब लोग चाकू फंसा कर चलते है इन सभी को पृथक-पृथक 25 आर्म्स एक्ट मे गिरफ्तार किया गया है।
बदमाश अमित उर्फ बकरी से पुलिस को और महत्वपुर्ण जानकारी प्राप्त होने के आसार है इसके द्वारा शहर मे व शहर के बाहर उ.प्र. के इटावा जिले के इसके गांव मे भी सिरीयल चाकू बाजी मे 7-8 लोगो को चाकू से घायल करने की बातस् वीकार की है। यह सारी वारदाते नाईट्रावेट के नशे मे करता है इसके द्वारा शहर मे कई वारदाते करना बताया है, जिसमे कई लोगो को नाईट्रावेट के नशे मे चाकू मारे है जिनके बारे मे जानकारी प्राप्त की जा रहीहै।
सभी आरोपीयान से पुछताछ कर इस संबंध मे जानकारी लेने के प्रयास किये जा रहे है कि यह लोग नाईट्रावेट व नशे की गोलिया कहा से लेते है और वे कौन कौन से मेडिकल स्टोर्स है जो इन चिन्हित व कुखयात लोगो को नशा बाट रहे है इनके विरुध्द भी पता चलने पर कार्यवाही की जावेगी।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूड़िया श्री पी.एस. राणावत के नेतृत्व में उनि औंकार सिंह भदौरया, प्रआर. चन्द्रशेखर पटेल, प्रआर नाथुराम, आर. दिनेश जरीया, अंकुश तथा आर. मुकेश का महत्वपूर्ण एंव सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment