Monday, June 1, 2015

लाखों के इंजिन आईल लूट के माल को बेचने की फिराक में लगे चार आरोपी खुड़ैल पुलिस द्वारा गिरफ्‌तार, करीब 25 लाख रूपयें का माल बरामद

इन्दौर-दिनांक 01 जून 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खुड़ैल श्री अभिषेक तिवारी (प्रशिक्षु भा.पु.से.) एवं उनकी टीम द्वारा पुलिस थाना जावरा के लगभग 30 लााख के आईल कन्टेनर की लूट के प्रकरण के चार आरोपियों को करीब 25 लाख के माल के साथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। पुलिस थाना खुड़ैल की टीम को कल दिनांक 31 मई 2015 को मुखबिर से सूचना मिली की थाना क्षेत्रान्तर्गत नर्मदा क्षिप्रा संगम स्थल के पास स्थित राजदरा गांव में एक खेत के गोदाम में बहुत अधिक मात्रा में आईल आदि रखा हैं। मुखबिर से मिली सूचना के आधार बताये गये स्थान पर घेराबंदी कर दबिश दी गई तो ग्राम राजदरा के महेश पाटीदार के खेत के गोदाम में भारी मात्रा में इंजिन आईल के कंटेनर व कार्टून पाये गये, जिनके संबंध में खेत के मालिक महेश पिता नारायण पाटीदार (45)निवासी प्रीतम चौक खजराना इंदौर एंव उसके भाई गणेश पिता नारायण पाटीदार (24) निवासी प्रीतम चौक खजराना इंदौर से पूछताछ करने पर, उक्त माल लूट का होना बताया जिसे वह बेचने की फिराक में थे। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में इनके अन्य साथियों के नाम अर्जुन पिता देवीसिंह तथा राजू उर्फ राजेन्द्र के बारे में बताया। खुड़ैल पुलिस द्वारा चारो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर लिया है एवं इनक पास से करीब 25 लाख रूपयें का 15,495 लीटर एचपी कंपनी का इंजिन आईल बरामद किया गया है। उक्त लूट का असल अपराध पुलिस थाना जावरा जिला रतलाम में पंजीबद्ध होने से गिरफ्‌तार चारो आरोपियों व बरामद माल को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना जावरा के सुपुर्द किया गया है। पुलिस थाना खुड़ैल के मजबूत सूचना तंत्र एवं त्वरित व प्रभावी कार्यवाही से लाखों की इस लूट का चंद घंटो में पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त हुई है। 
            इस संपूर्ण कार्यवाहीं में थाना प्रभारी खुड़ैल श्री अभिषेक तिवारी (प्रशिक्षु भा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना खुड़ैल के सउनि एम.आर. जमरे, आर. अंजनी तिवारी, आर. संदीप रघुवंशी, आर. नरेन्द्र मण्डलोई, आर. अनूप तिवारी,आर. शैलेन्द्र बघेल, आर. अमित डाबर तथा आर. रामचंद्र पटेल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।


No comments:

Post a Comment