इन्दौर-दिनांक 29 जून 2015- पुलिस थाना रावजी बाजार ़क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21.05.15 की रात साउथ तोडा बडा गेट पर जुबेर पिता अब्दुल कादिर के सिर मे गोली मारकर फरार हुये फौजा गैंग के फौजा उर्फ सरफराज, सगीर उर्फ अद्दा, शादाब उर्फ लाला, मोहसिन चिप्पी तथा अन्य साथियों की धर पकड के लिये पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय संतोष सिंह जी व्दारा अपराधियों गिरफ्तारी के लिये पुलिस की विभिन्न टीमे गठित कर फरार आरोपियो को पकडने के उचित दिशा निर्देश दिये गये थे तथा फौजा गैंग के कुखयात फरार आरोपी शादाब उर्फ लाला के ऊपर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। उक्त निर्देश पर पुलिस व्दारा उक्त आरोपियो की धरपकड के लिये सभी संभावित स्थानो पर निरंतर दबिश दी जाकर, इन आरोपियों की मदद करने वाले लोगो को चिन्हित कर, उनके ऊपर कार्यवाही की जा रही है।
आज दिनांक 29.06.15 को पुलिस थाना रावजी बाजार को मुखबिर व्दारा सूचना मिलीं की शादाब उर्फ लाला साउथ तोडे पर आया है। उक्त सूचना पर अलग-अलग पुलिस टीम बना कर साउथ तोडा की घेरा बन्दी कर साउथ तोडे से बाहरजाने वाले समस्त रास्तो को बन्द कर दबिश दी गई तो, साउथ तोडा पेट्रोल पम्प के पास बदमाश शादाब लाला दिखा जो पुलिस को देखकर भागा तब उसका पीछा कर इनामी बदमाश शादाब उर्फ लाला को पकडा गया। शादाब उर्फ लाला फौजा गैंग का प्रमुख सदस्य है, जो उक्त घटना दिनांक से ही फरार था। बदमाश शादाब से पूछताछ की जा रही है कि, फरारी के दौरान वह कहां कहां रहा तथा किन लोगो ने उसका सहयोग किया। पूछताछ के दौरान सामने आने वाले सहयोगियों पर भी उचित वैधानिक कार्यावही की जावेगी।
उक्त कुखयात बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावजी बाजार चन्द्रभानिंसह चडार, उनि रविन्द्र शर्मा, उनि प्रतीक शर्मा, प्रआर. 645 संजय पाटिल, प्रआर. 1305 लोकेन्द्रसिंह तथा आर. 3560 भैरुसिंह का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
आज दिनांक 29.06.15 को पुलिस थाना रावजी बाजार को मुखबिर व्दारा सूचना मिलीं की शादाब उर्फ लाला साउथ तोडे पर आया है। उक्त सूचना पर अलग-अलग पुलिस टीम बना कर साउथ तोडा की घेरा बन्दी कर साउथ तोडे से बाहरजाने वाले समस्त रास्तो को बन्द कर दबिश दी गई तो, साउथ तोडा पेट्रोल पम्प के पास बदमाश शादाब लाला दिखा जो पुलिस को देखकर भागा तब उसका पीछा कर इनामी बदमाश शादाब उर्फ लाला को पकडा गया। शादाब उर्फ लाला फौजा गैंग का प्रमुख सदस्य है, जो उक्त घटना दिनांक से ही फरार था। बदमाश शादाब से पूछताछ की जा रही है कि, फरारी के दौरान वह कहां कहां रहा तथा किन लोगो ने उसका सहयोग किया। पूछताछ के दौरान सामने आने वाले सहयोगियों पर भी उचित वैधानिक कार्यावही की जावेगी।
उक्त कुखयात बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावजी बाजार चन्द्रभानिंसह चडार, उनि रविन्द्र शर्मा, उनि प्रतीक शर्मा, प्रआर. 645 संजय पाटिल, प्रआर. 1305 लोकेन्द्रसिंह तथा आर. 3560 भैरुसिंह का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment