Monday, June 8, 2015

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 198 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 08 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 111 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -
                                            10 आदतन व 39 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आतदन व 39 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                              13 गैर जमानती वारन्टी, 24 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 08जून 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 जून 2015 को 13 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाद्गाों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
                                                   जुऑ खेलते मिलें 08 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2015-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 07 जून 2015 को 10.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, राधा कृष्ण मंदिर के पीछे ग्राउण्ड लाला का बगीचा इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें,  विद्याधर पिता नानभाउ, महेद्गा पिता बद्रीलाल, धमेन्द्र पिता दौलत मराठा तथा प्रकाद्गा उर्फ पप्पू पिता अद्गाोक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1360 रूपये नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना पदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 जून 2015 को 19.50 बजे वैरबा समाज धर्मद्गााला के पास कुलकर्णी का भट्‌टा से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें,  अनिल पिता बाबूलाल जीनवाल, नंदकिद्गाोर पिता कल्याण वैडवाल, राजेद्गापिता रामनारायण तथा जितेन्द्र पिता नंदकिद्गाोर वंद्गाीवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3600 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                          अवैध शराब, भांग सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07 जून 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध शराब बेचते मिलें,  कर्बला कुआ के सामने चमार मोहल्ला खजराना निवासी सुनीता पति लालसिंह तथा 10 ए रोद्गान नगर खजराना इंदौर निवासी विजय उर्फ पिता राजू पिता मुरलीधर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 07 पेटी, 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 07 जून 2015 को 12.00 बजे जगन्नाथ धर्मद्गााला के सामने छावनी इंदौर से अवैध शराब बेचते मिलें, यही के रहने वाले राजू पिता भगवानदास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की कुल 22 अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 जून 2015 को 10.05 बजे100 द्गिावाजी नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते मिलें, यही के रहने वाले ऋषिपाल पिता सज्जन पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपये कीमत की कुल 01 किलो अवैध भांग  जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2015-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 07 जून 2015 को 17.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, लक्ष्मी मंदिर के सामने महालक्ष्मीनगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बिज्जूखेडी कांकड के पास नदी की ओर तह. सांवेर इंदौर निवासी संजय पिता भगवानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


इन्दौर 08 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पद्गिचम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथाअपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 114 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -
                                               51 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2015- इन्दौर पुलिस पद्गिचम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 07 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 51 आतदन व 10 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                     23 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 73 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2015-इन्दौर पुलिस पद्गिचम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 जून 2015 को 23 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 73 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                    अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2015- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक07 जून 2015 को  01.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, तीन इमली चौराहा पालदा इंदौर से अवैध शराब बेचते मिलें, भावना नगर इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता चितरमाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 हजार रूपयें कीमत की 100 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 07 जून 2015 को  11.45 बजे पिगडम्बर नहर के पास से अवैध शराब बेचते मिलें, पटेलपुरा सेंगांव जिला खरगोन हाल रूपंिसह ठाकुर का मकान पिगडम्बर निवासी संतोष पिता अमरसिंह भिलाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 730 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                               अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 08 जून 2015-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 07 जून 2015 को 19.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सहयोग नगर ईंट भट्‌टा के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 22 गीतानगर खेडापति हनुमान मंदिर के सामने इंदौर निवासी सलीम पिता मुनव्वर खान को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से खुकरी जप्त की गयी।
         पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 07 जून 2015 को 14.40 बजे लालबाग पैलेस  के पीछे त्रिवेणी पुलिया के पास आम रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बाल्दा कॉलोनी इंदौर निवासी दीपेद्गा पिता किद्गाोर चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment