इन्दौर-दिनांक 16 जून 2015-पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्रान्तर्गत आज दिनांक 16 जून 2015 को कृष्णपुरी कालोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिलें 18 आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली श्रीमती प्रभा चौहान व उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि कृष्णपुरी कालोनी निवासी बाबू पिता रामधानी यादव उम्र 39 वर्ष द्वारा बड़े पैमाने पर सट्टा खाया जा रहा है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देद्गान में नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर जा कर देखा तो बाबूलाल नगर में मल्टी के पास गाय बांधने के बाड़े में पार्टीशन करके टेबल कुर्सी लगा करके सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें लोग दिखे जिन्हे दबिश देकर निम्न 18 लोगों को पकड़ा-
1. बाबू यादव,
2. बंटी उर्फ योगेन्द्र
3. जितेन्द्र जाधव
4. दुर्जन सिंह
5. दिनेश यादव
6. मलखान सिंह
7. संजय
8. गोविंदा
9. विजयसिंह
10. गौरीशंकर
11. रूपचंद
12. सोनू
13. फिरोज
14. गुड्डा
15. हाकमसिंह
16. विष्णु
17. अनिल
18. राधू
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 लाख 47 हजार मोबाइल, 5 केल्क्यूलेटर तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देद्गान में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रभा चौहान के नेतृत्व में उनकी संयुक्त पुलिस टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली श्रीमती प्रभा चौहान व उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि कृष्णपुरी कालोनी निवासी बाबू पिता रामधानी यादव उम्र 39 वर्ष द्वारा बड़े पैमाने पर सट्टा खाया जा रहा है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देद्गान में नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर जा कर देखा तो बाबूलाल नगर में मल्टी के पास गाय बांधने के बाड़े में पार्टीशन करके टेबल कुर्सी लगा करके सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें लोग दिखे जिन्हे दबिश देकर निम्न 18 लोगों को पकड़ा-
1. बाबू यादव,
2. बंटी उर्फ योगेन्द्र
3. जितेन्द्र जाधव
4. दुर्जन सिंह
5. दिनेश यादव
6. मलखान सिंह
7. संजय
8. गोविंदा
9. विजयसिंह
10. गौरीशंकर
11. रूपचंद
12. सोनू
13. फिरोज
14. गुड्डा
15. हाकमसिंह
16. विष्णु
17. अनिल
18. राधू
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 लाख 47 हजार मोबाइल, 5 केल्क्यूलेटर तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देद्गान में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रभा चौहान के नेतृत्व में उनकी संयुक्त पुलिस टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment