इन्दौर-दिनांक 12 जून 2015-पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा आज दिनांक 12 जून 2015 को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त मिलें निम्न आठ लोगों को पकड़ा-
1. लखन पिता हरनाम सिंह पाल (25) नि. सांवरिया नगर एरोड्रम इंदौर
2. बंटी पिता दीपसिंह (23) नि. लाला का बगीचा इंदौर
3. आदर्श पिता सुभाष (20) नि. लाला का बगीचा इंदौर
4. निर्मल पिता दीपसिंह (25) नि. लाला का बगीचा इंदौर
5. टिंकू पिता दीपसिंह (23) नि. लाला का बगीचा इंदौर
6. विजय पिता महेश देसाई (23) नि. तेजपुर गड़बड़ी इंदौर
7. राहुल पिता सुखराम (22) नि. छावनी केसरबाई का बगीचा इंदौर
8. सुनील पिता मूलचंद चौधरी (28) नि. शिवाजी नगर इंदौर
पुलिस को इनके संबंध में सूचना मिल रही थी कि ये अकारण लोगों को परेशान करते है, जिन्हे उक्त सूचना के आधार पर पकड़ कर इनके काम के बारें में पूछताछ की गई तो उन्होनें बताया कि हम लोग शराब ठेकेदार वीरेन्द्र ठाकुर के लिये काम करते है। उक्त कारणों को देखते हुए, इनकी गतिविधियां संदिग्ध पायी जाने से इन आठों आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके विरूद्व 151 जा.ॅ फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
1. लखन पिता हरनाम सिंह पाल (25) नि. सांवरिया नगर एरोड्रम इंदौर
2. बंटी पिता दीपसिंह (23) नि. लाला का बगीचा इंदौर
3. आदर्श पिता सुभाष (20) नि. लाला का बगीचा इंदौर
4. निर्मल पिता दीपसिंह (25) नि. लाला का बगीचा इंदौर
5. टिंकू पिता दीपसिंह (23) नि. लाला का बगीचा इंदौर
6. विजय पिता महेश देसाई (23) नि. तेजपुर गड़बड़ी इंदौर
7. राहुल पिता सुखराम (22) नि. छावनी केसरबाई का बगीचा इंदौर
8. सुनील पिता मूलचंद चौधरी (28) नि. शिवाजी नगर इंदौर
पुलिस को इनके संबंध में सूचना मिल रही थी कि ये अकारण लोगों को परेशान करते है, जिन्हे उक्त सूचना के आधार पर पकड़ कर इनके काम के बारें में पूछताछ की गई तो उन्होनें बताया कि हम लोग शराब ठेकेदार वीरेन्द्र ठाकुर के लिये काम करते है। उक्त कारणों को देखते हुए, इनकी गतिविधियां संदिग्ध पायी जाने से इन आठों आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके विरूद्व 151 जा.ॅ फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
No comments:
Post a Comment