इन्दौर-दिनांक 12 जून 2015- कल दिनांक 11 जून 2015 को थाना प्रभारी हातोद श्री एस.एस. उचारिया एवं उनकी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मॉचल की ओर से मारूति कार में दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर विक्रय करने हेतु गुजरने वाले है। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी हातोद एवं उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये ग्राम धरनावदा में नाकावंदी कर मारूति जैन कार क्र. एमपी-09/एचए/9569 से अवैध शराब ले जाते हुये ग्राम मॉचल निवासी ईद्गवर पिता नारायण सरगरा (21) तथा ग्राम कुण्डा जिला प्रतापगढ उप्र. निवासी तुंगनाथ पिता त्रिलोचन प्रसाद तिवारी (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 हजार रूपये कीमत की 04 पेटी प्लेन मदिरा, 03 पेटी मसाला मदिरा कुल 63 लीटर अवैध मदिरा एवं मारूति जैन कार क्र. एमपी-09/एचए/9569 जप्त की गयी।
आरोपियों से पूंछतांछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह उक्त अवैध मदिरा को मॉचल गांव के बद्री फौजी पिता रणछोड ठाकुर की दुकान से लेकर विक्रयकरने हेतु ले जा रहे थे जिस पुलिस थाना हातोद की टीम द्वारा आरोपी बद्री फौजी पिता रणछोड ठाकुर निवासी फौजी डेरी फार्म घाटा विल्लौद को पकडा गया जिसके द्वारा उक्त दोनो व्यक्ति को मदिरा विक्रय करने हेतु देना, स्वीकार किया गया है।
पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
आरोपियों से पूंछतांछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह उक्त अवैध मदिरा को मॉचल गांव के बद्री फौजी पिता रणछोड ठाकुर की दुकान से लेकर विक्रयकरने हेतु ले जा रहे थे जिस पुलिस थाना हातोद की टीम द्वारा आरोपी बद्री फौजी पिता रणछोड ठाकुर निवासी फौजी डेरी फार्म घाटा विल्लौद को पकडा गया जिसके द्वारा उक्त दोनो व्यक्ति को मदिरा विक्रय करने हेतु देना, स्वीकार किया गया है।
पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment