इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2015- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि इंदौर शहर में लंबे समय से लखन जाट गैंग द्वारा बडै पैमाने पर गांजा और नशीला पदार्थ बैचकर के लोगो को नसे की लत लगाई जा रही थी और अवैध धंधा करके उससे अच्छा खासा लाभ कमाया जा रहा था। जिसमें इंदौर पुलिस द्वारा उक्त गांजा के व्यवसाय की सरगना कौशल्याबाई को भारी मात्रा में गांजा जप्त करके उसके और सहयोगियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी थी। जिससे लखन जाट गैंग की आर्थिक स्थिति चरमा गयी। जहॉ एक तरफ उनका अवैध धंधा बंद होने से उनकी मोटी कमाई बंद हो गयी जिससे लखन जाट जिस पर दर्जनी अपराध दर्ज होकर के थाना परदेशीपुरा का कुखयात गुण्डा होकर इंदौर शहर में गैंग बना रखी है, ने अपनेसहयोगियों के साथ मिलकर के थाना एरोड्रम के अंतर्गत दिनांक 06.04.15 को इलाहाबाद बैंक को लूटने की योजना बनाई थी लेकिन इंदौर क्राइम ब्रांच के शहर में स्थित नेटवर्क के कारण से यह खबर उनको लग गयी जिसके कारण से सरगना लखन जाट को दिनांक 06.04.15 को ही अद्गाोकनगर से उसकी गैंग के साथियों के साथ मे गिरफ्तार करके उनसे तीन पिस्टल व 30 राउण्ड जप्त किये गये थे। लेकिन उक्त स्थान से लखन जाट का दाहिना हाथ माने जाने वाला उसका साथी कौशल जाट मौके से फरार होने में सफल हो गया और इंदौर पुलिस द्वारा लखन जाट गैंग पर की जा रही लगातार कार्यवाही से बदला लेने के लिये वह उज्जैन उसके दोस्त जिस पर कि पूर्व में उज्जैन पुलिस द्वारा रासुका की कार्यवाही भी की गयी है रवि बाली पिता राजेन्द्र बाली निवासी उज्जैन से मिला और वही से अपनी गैंग संचालित करने लगा। उसने उज्जैन से रवि बाली के यहॉ पर ही रहकर के गैंग के गुर्गे से इंदौर शहर मे थाना विजयनगर, हीरानगर, लसुडिया, अन्नपूर्णां, बाणगंगा आदि जगहो पर चाकूबाजी और लूट की घटनाये करायी ताकि लखन जाट गैंग का शहर में, लखन जाट के गिरफ्तार होने के बाद भी शहर में अस्तित्व हैं यह स्थापितकिया जा सके। लेकिन इंदौर पुलिस द्वारा भी अपने मुखबिर तंत्र को जाग्रत करके लखन जाट गैंग की हरकतो को चुनौती के रूप में लिया और उक्त गैंग के पीछे क्राईम ब्रांच इंदौर के साथ-साथ सभी थाना को निर्देशित कर सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिससे आज लखन जाट के मुखय सरगना कौशल जाट को मय पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वह सुपर कोरिडोर पर आकर के शहर में कोई बडी बारदात को अंजाम देने वाला था। लेकिन इसकी भी भनक इंदौर पुलिस को लग गयी। इसी सिलसिले में कौशल जाट अपने साथियों के साथ में सुपर कोरिडोर पर आया हुआ था। इंदौर पुलिस तत्परता से कौशल जाट के इरादे को पूरा होने से पहले ही धर दबोचा। इसके बाद इंदौर पुलिस ने कौद्गाल जाट को संरक्षण देने वाले उज्जैन निवासी रवि बालि पिता राजेन्द्र बालि को गिरफ्तार करके उसके पास से 01 देद्गाी पिस्टल जप्त किया गया है। वही लखन जाट गैंग के सदस्य नीजर पिता उत्तम सिंह जाति ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी 52/2 परदेद्गाीपुरा जो कि कौशल के इशारे पर आज शहर में चाकूबाजी और लूट की घटना करने कि फिराख मे था को भी थाना एरोड्रम पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों को न्यायालय करके और अधिक पूछतांछ की जावेगी।
No comments:
Post a Comment