इन्दौर-दिनांक 27 अप्रेल 2015- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि दिनांक 26.04.15 को रात्रि 08.40 बजे करीबन फरियादी अजीत पिता नक्षत्र सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी 12 रामकृष्ण बाग कॉलोनी नैनो सिटी इंदौर स्कीम नं. 136 होते हुये बापट चौराहा तरफ जा रहा था मोटर सायकल पर सवार दो अज्ञात लकडे फरियादी की गाडी को ओवरटेक करते हुये कभी साथ चलते कभी आगे चलते जैसे ही राजीव आवास बिहार के पास आरोपीगणों ने अपनी मोटर सायकल लेकर लाईफ केयर हॉस्पिटल तरफ भाग गये। इसी प्रकार आरोपियो ने फरियादी अभिषेक पिता अर्जुन द्गिान्दे उम्र 19 वर्ष निवासी 554 नई बस्ती निरंजनपुर इंदौर को भी आस्था हॉस्पिटल के सामने उक्त मोटर सायकल के पीछे बैठे पीली टी शर्ट पहने लडके ने चाकू मारे जो उसके होठ एवं जांघ मे मारकर आरोपी अपनी मोटर सायकल लेकर वृन्दावन होटल की तरफ भाग गये। इसी प्रकार वृन्दावन होटल के पास पैदल आ रहे फरियादी विनोद कुमार पिता राजूलाल अहिरवार उम्र 28 वर्ष निवासीगांधी ग्राम रमपुरा जिला दमोह हाल मकान नंबर 35 सेक्टर ए स्लाईस नं. 01 अरण्य नगर इंदौर को भी दाहिने हाथ की कलाई के पास उक्त मोटर सायकल पर पीछे बैठे पीली टी शर्ट पहने लडके ने पुनः चाकू मारा जो मारकर मोटर सायकल लेकर भाग गये।
उक्त घटना के बाद तत्काल आरोपियों को पकडने के निर्देद्गा नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर इंदौर व थाना प्रभारी लसुडिया प्रदीप सिंह राणावत को दिये गये। थाना प्रभारी लसुडिया द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर फरियादियों से व घटना स्थल के आस-पास व्यक्तियों से चर्चा करते मालूम पडा कि आरोपी काली करिज्मा मोटर सायकल पर सवार थे। जिसमें एक व्यक्ति ने फ्रेन्च कट दाढी रख रखी थी। उक्त काली करिज्मा मोटर सायकल की तलाद्गा आटीओ की वेबसाईट पर करते कुल 19 काली करिज्मा मोटर सायकलों के नंबर जिनमें सभी मोटर सायकलो के नंबरो के आधार पर वाहन ऑनर की तलाद्गा करते व उक्त वाहन के ऑनरो से पूछतांछ करते वाहन क्रमांक एमपी-09/एनव्ही/2400 संदिग्ध लगा उक्त गाडी के ऑनर की तलाद्गा करते अजहर पिता अब्दुल जब्बार निवासी खजराना इंदौर के नाम पर रजिस्टर्ट होना ज्ञात हुआ। पूछतांछ करते उन्होने बताया कि मैने उक्त करिज्मा मोटर सायकलटिल्लू शर्मा के माध्यम से बैच है। बाद टिल्लू शर्मा से पूछतांछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि उसके द्वारा गाडी तरूण को बची है तरूण से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि मेरा भतीजा राहुल कल गाडी लेकर गयाथा, बाद राहुल पिता माणिक गिरगुने उम्र 21 वर्ष निवासी सीएल 190 सुखलिया इंदौर को पकडकर पूछतांछ करते उसने कल घटित तीनो घटनाओं को अपने मित्र मोहित वर्मा पिता हेमन्त वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी सीएल 109 लवकुद्गा बिहार सुखलिया इंदौर के साथ घटित करना बताया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू व करिज्मा मोटल सायकल जप्त की गयी है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेद्गा सहाय, नगरपुलिस अधीक्षक विजय नगर विपुल श्रीवास्तव, थाना प्रभारी लसुडिया श्री प्रदीप सिंह राणावत, उनि परिहार, प्रआर चंद्रद्गोखर, आर प्रकाश, आर मुकेश, आर अभिषेक सेंगर का विद्गोष योगदान रहा है जिन्हे ईनाम देने की घोषणा की गयी।
उक्त घटना के बाद तत्काल आरोपियों को पकडने के निर्देद्गा नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर इंदौर व थाना प्रभारी लसुडिया प्रदीप सिंह राणावत को दिये गये। थाना प्रभारी लसुडिया द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर फरियादियों से व घटना स्थल के आस-पास व्यक्तियों से चर्चा करते मालूम पडा कि आरोपी काली करिज्मा मोटर सायकल पर सवार थे। जिसमें एक व्यक्ति ने फ्रेन्च कट दाढी रख रखी थी। उक्त काली करिज्मा मोटर सायकल की तलाद्गा आटीओ की वेबसाईट पर करते कुल 19 काली करिज्मा मोटर सायकलों के नंबर जिनमें सभी मोटर सायकलो के नंबरो के आधार पर वाहन ऑनर की तलाद्गा करते व उक्त वाहन के ऑनरो से पूछतांछ करते वाहन क्रमांक एमपी-09/एनव्ही/2400 संदिग्ध लगा उक्त गाडी के ऑनर की तलाद्गा करते अजहर पिता अब्दुल जब्बार निवासी खजराना इंदौर के नाम पर रजिस्टर्ट होना ज्ञात हुआ। पूछतांछ करते उन्होने बताया कि मैने उक्त करिज्मा मोटर सायकलटिल्लू शर्मा के माध्यम से बैच है। बाद टिल्लू शर्मा से पूछतांछ की गयी तो ज्ञात हुआ कि उसके द्वारा गाडी तरूण को बची है तरूण से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि मेरा भतीजा राहुल कल गाडी लेकर गयाथा, बाद राहुल पिता माणिक गिरगुने उम्र 21 वर्ष निवासी सीएल 190 सुखलिया इंदौर को पकडकर पूछतांछ करते उसने कल घटित तीनो घटनाओं को अपने मित्र मोहित वर्मा पिता हेमन्त वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी सीएल 109 लवकुद्गा बिहार सुखलिया इंदौर के साथ घटित करना बताया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू व करिज्मा मोटल सायकल जप्त की गयी है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेद्गा सहाय, नगरपुलिस अधीक्षक विजय नगर विपुल श्रीवास्तव, थाना प्रभारी लसुडिया श्री प्रदीप सिंह राणावत, उनि परिहार, प्रआर चंद्रद्गोखर, आर प्रकाश, आर मुकेश, आर अभिषेक सेंगर का विद्गोष योगदान रहा है जिन्हे ईनाम देने की घोषणा की गयी।
No comments:
Post a Comment