इन्दौर-दिनांक 11 जनवरी 2015-यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह 2015 के अन्तर्गत आज दिनांक 11 जनवरी 2015 को सत्यसॉई स्कूल से कार रैली का आयोजन किया गया,। इस आयोजन में पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेशवरी, डी.आई.जी श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी.त्रिपाठी, सत्यसॉई स्कूल की प्राचार्या सुश्री पुनीता नेहरू तथा ऑटोमोबाईल एसोशिएशन के श्री प्रवीण भाई पटेल एवं श्री गौरव एरन उपस्थित थे । इस रैली को पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेशवरी एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता व्दारा झण्डी दिखा कर रवाना किया गया । यह रैली पॉच भागों में विभाजित होकर शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरती हुई निकली। इस रैली का समापन यातायात पार्क रेडियो कॉलोनी में हुआ।
डीएसपी यातायात गोविन्दसिंह रावत जी के नेतृत्व में ट्रूबो कॉलेज के सौजन्य से मूकबधिर बच्चों ''खमोश अपील'' नुक्कड़ नाटक का मंचन सेन्ट्रल मॉल, टी.आईमॉल, सी-21 मॉल, मेगा मॉल, में किया गया,जिसके माध्यम से वाहन चालकों को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने, बिना लायसेन्स वाहन चालन न करने तथा चौराहों पर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी ।
डीएसपी यातायात विजयसिंह पंवार एवं उनकी टीम व्दारा विजय नगर चौराहे पर आयोजित राहगीर कार्यक्रम के तहत उपस्थित जनसमुदाय को यातायात नियमों से सम्बधित पम्पलेट्स के वितरण की कार्यवाही की गयी तथा महूनाका,भॅवरकुॅआ चौराहा,टॉवर चौराहा,राजमोहल्ला आदि चौराहों पर यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करने की कार्यवाही की गयी ।
डीएसपी यातायात विक्रम रधुवंद्गाी व्हाईट चर्च,पलासिया चौराहा, हाईकोर्ट चौराहा रीगल चौराहा पर एन.सी.सी. एवं आर.आई.ग्रुप बच्चों के माध्यम से चौराहों पर वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन कराने,यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार की कार्यवाही की गयी तथा इन बच्चों व्दारा रीगल चौराहे से शास्त्री ब्रिज के बीच यातायात नियमों की जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देशय से मानव श्रृंखला बनाई गयी ।
यातायात विभाग एवं नापतौल विभाग से संयुक्त अभियान के तहत आज मृगनयनी चौराहे परआटोरिक्द्गाा वाहनों की मीटर तथा सत्यापन की जॉच कार्यवाही की गयी जिसमें 90-100 आटोरिक्शl वाहनों की जॉच करने पर 11 वाहनों में मीटर तथा सत्यापन दस्तावेज अनियमित पाये जाने पर उनके विभाग नापतौल विभाग के माध्यम से कार्यवाही करायी गयी ।
यातायात पुलिस इन्दौर के व्दारा आयोजित '' सड़क सुरक्षा सप्ताह '' के अवसर पर यातायात पुलिस एवं अभ्यास मंडल के सयुक्त तत्वाधान में प्रीतमलाल दुआ सभाकक्ष में '' यातायात नियमों का पालन एवं नागरिक सुरक्षा एक दूसरे के पूरक '' विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ता के रूप श्री ओ.पी.भाटिया, यातायात विद्गोषज्ञ/पूर्व निदेशक जीएसटीआईटीएस इंदौर,सामाजिक कार्यकर्ता श्री किद्गाोर कोड़वानी,यातायात विद्गोषज्ञ श्री जगतनारायण जोद्गाी, महानिरीक्षक श्री विपिन माहेशवरी,पुलिस उप-महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता आदि वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये । इस अवसर पर अभ्यास मण्डल के सचिव श्री परवेज खान,संयोजक श्री अद्गाोक कोठारी,पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा,पुलिस अधीक्षक पूर्व ओ.पी.त्रिपाठी,पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री आबिद खान सहित अभ्यास मण्डल के सदस्य एवं शहर के गणमान्य नागरिक भीउपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment