इन्दौर-दिनांक 11 जनवरी 2015-अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री दिलिप सोनी ने बताया कि, पुलिस महानिदेशक म.प्र. द्वारा अवैध शस्त्र की खरीद फरोखत का पता लगाकर उनके विरूद् आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के पालन में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री विपिन माहेशवरी, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच को अवैध शस्त्र की खरीद-फरोखत का पता लगाकर अपराधों की रोकथाम हेतू निर्देशित किया गया। नगर निगम चुनाव के मद्दे नजर गुंडों व अवैध हथियारों की धरपकड हेतु क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान एवं निरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 1. मुनीष उर्फ मोटा जायसवाल पिता श्रीलाल जायसवाल निवासी-46 पेनजान कालोनी इंदौर, 2. मो. बबलू उर्फ शहशlह पिता मो.फरीद (32) निवासी-ग्राम बरकुदारपुरा थाना नसीराबाद जिला रायबरेली उ.प्र. हाल मुकाम198 असरफ नगर खजराना इंदौर, 3. मो.इरफान पिता अब्दुल मुहीद (33) निवासी ग्राम बरकुदारपुरा थाना नसीराबाद जिला रायबरेली उ.प्र. हाल मुकाम हीना कालोनी बिलाल किराना के पास खजराना इंदौर को शहर के अलग-अलग स्थानों से पकड़ा।
आरोपी मुनीष को किला मैदान से पकड़ा, उसके पास से 02 पिस्टल एवं 02 कारतूस मिलें। इरफान को वेयर हाउस रोड़ कैलाश कुटी के पास से पकड़ा, जिससे 02 पिस्टल एवं 02 कारतूस मिलें, जिसने पूछताछ में बताया कि उसके दोस्त बबलू निवासी खजराना को मैने 15-20 दिन पहले 02 पिस्टल और 02 कारतूस दिये थे। इस सूचना पर आरोपी बबलू को उसके घर से पकड़ा, तो उसने इरफान से 02 पिस्टल एवं 02 कारतूस खरीदना बताया। आरोपियों से कुल 06 पिस्टल एवं 06 जिंदा कारतूस बरामद किये गये।
आरोपियों ने पूछताछ पर इन अवैध हथियारों को धानी जिला धार से खरीदना बताया, ये इन पिस्टल को 10000 रू. में खरीदकर उसे दुगनें दामों में शहर में बेचते थे। इनसे अवैध हथियार बनाने वालो के बारें में पूछताछ की जा रही है तथा इन आरोपियों से हथियार खरीदने वालों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। उ.प्र. के रहने वाले दोनों आरोपियों के रायबरेली जिले के नसीराबाद थाने से इनके अपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली जा रही है।
इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक सलीम खान के नेतृत्व में निरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि भारतसिंह यादव, सउनि ओमप्रकाश तिवारी, सउनि उमाशकर यादव, प्रआर विजयसिंह चौहान, प्रआर रमेश योगेशवर, आर. महेन्द्र, आर. योगेन्द्रसिंह चौहान, आर. श्याम पटेल, आर. सुरेश मिश्रा तथा आर. शैलेन्द्र सिंह का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment