Friday, February 14, 2014

अवैध हथियार बेचने वाला गिरोह क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में


इन्दौर -दिनांक 14 फरवरी 2014 - उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने शहर में अवैध हथियारों की खरीद फरोखत की घटनाओं को रोकने हेतु क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री देवेन्द्र पाटीदार व श्री दिलीप सोनी को निर्देशित किया था। इस पर उप पुलिस अधीक्षक आर. एस. राजपूत की टीम का गठन कर इस कार्य हेतु लगाया गया। टीम द्वारा क्षेत्र में मुखबिरों को लगाया गया। टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आशिफ खान पिता आरीफ खान नि फिरदौस नगर थाना आजाद नगर व युसुफ पिता मुशी खां नि फिरदौस नगर थाना आजाद नगर अवैध हथियार की खरीद फरोखत कर रहे है जिस पर थाना प्रभारी आजाद नगर व क्राईम ब्रांच टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये मुखबिर द्वारा बताये अनुसार व्यक्तियों को पकडा और पूछताछ की गई जिसमें संदेहियों के पास से 05 पिस्टल और 02 जिंदा कारतूस बरामद की गई। 
            पूछताछ में आरोपियों ने बताया आशिफ खान जो कि पुराने टायर खरीदने बेचने का काम करता है जिसका संपर्क चंदर सिकलीगर नि गुजरी पलाश होटल केसामने जिला धार से हुआ और आशिफ खान चंदर से अवैध पिस्टल खरीदकर कर लाता था तथा युसुफ खान ग्राहक ढुढकर पिस्टल बेचने का काम करता था इस काम में दोनो को कमीशन मिलता था। यह लोग 3 से 4 हजार रूपये में पिस्टल खरीदतें थे और 15 हजार में बेचते थे। आरोपियों का पूर्व आपराधिक रिकार्ड खांगाला जा रहा है। आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबध में पूछताछ जारी है। 
             इस कार्यवाही में उनि पीएन गोयल, सउनि ओमप्रकाश तिवारी, प्रआर विजय सिह चौहान, राजभान, रविन्द्र सिह कुशवाह, आर योगेन्द्र, बलंवत, महेन्द्र, सुभाष, दीपक की अहम भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment