इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2014- क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि शहर में कुछ लोग जाली मार्कशीट स्कूल/कॉलेज के सर्टिफिकेट बनाकर बड़े स्तर पर कारोबार कर रहे है। इस सूचना पर प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं दिलीप सोनी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जिस पर कार्यवाही हेतु निरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में सउनि नाथूराम दुबे, नरेन्द्र गौर, भारतसिंह यादव, महेश यादव, प्रआर. रमेश योगेश्वर, तेजसिंह यादव, चंदरसिंह, ओंकार पाण्डे, आरक्षक श्याम पटेल, रणवीरसिंह, अजीत यादव, धर्मेन्द्र शर्मा, बलवंत इंगले, सुनील बिसेन, विशाल दीक्षित की टीम गठित की गई।
क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा सूर्यांश एग्जोटिक फ्लेट नं. 201 आलोक नगर कनाड़िया रोड़ इंदौर में दबिश दी गयी और मौके पर 1. आफताब उर्फ अप्पू पिता अल्ताफ हुसैन (32) निवासी हाजी कॉलोनी खजराना इंदौर, 2. मोहम्मद अथर खान उर्फ फरहाज पिता असरफ खान (40) निवासी माईग्रेशनरोड़ ग्रोवल फूड ट्रेडिंग दोहा कतर दुबई हाल निवासी फ्लेट नं. 201 आलोक नगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में जाली मार्कशीट, लेपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर, रबर स्टैम्प मिले। अभी तक की जांच में आरोपियों के पास से म.प्र. राज्य ओपन स्कूल, माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर की बी.एस.सी. कम्प्यूटर सांईस, बीकॉम, बी.बी.ए., बी.सी.ए. की कई मार्कशीट, बुंदेलखण्ड यूनिवर्सिटी झांसी की मार्कशीट आर.जे.पी.वी. (राजीव गांधी प्रोद्योगिकी संस्थान), दिल्ली हाईस्कूल बोर्ड आदि की मार्कशीट जप्त की गयी है, साथ ही साथ लाखों का हिसाब किताब भी जप्त किया गया है। इस गिरोह की जड़े न केवल मध्यप्रदेश बल्कि विभिन्न प्रदेशों जिसमें उ.प्र., बिहार, गुजरात आदि राज्यों से भी जुड़े है। आरोपियों के विरूद्व थाना कनाड़िया पर अपराध पंजीबद्व किया गया। विस्तृत पूछताछ जारी है, आरोपियों के साथीदारान एवं पूरे नेटवर्क की जानकारी एकत्रित करने एवं धरपकड़ हेतु थाना कनाड़िया एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित की गयी है। क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा किये गये सराहनीय कार्य हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर द्वारा पुरूस्कृतकरने की घोषणा की गयी है।
No comments:
Post a Comment