इन्दौर -दिनांक ०१ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक ३० सितम्बर २०११ को १३.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जवाहर मार्ग इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले महावीर पिता नर्मदाप्रसाद जैन (७४) तथा भवानी नगर इंदौर निवासी किषोर पिता सीताराम (४२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०२५ रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ३० सितम्बर २०११ को १४.३० बजे तलावली चांदा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मायापुरी कॉलोनी खजराना इंदौर निवासी बंषीलाल पिता दयाराम कीर (५४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५२० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक ३० सितम्बर २०११ को १५.३० बजे डोंगर गांव मंडी से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले योगेन्द्र, प्रकाष तथा मुकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ३० सितम्बर २०११ को १४.३० बजे तलावली चांदा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मायापुरी कॉलोनी खजराना इंदौर निवासी बंषीलाल पिता दयाराम कीर (५४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५२० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक ३० सितम्बर २०११ को १५.३० बजे डोंगर गांव मंडी से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले योगेन्द्र, प्रकाष तथा मुकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment